T20 WC: IPL के तुरंत बाद टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन खराब, तीन बार खेले और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचे

Jun 1, 2024 - 13:12
Jun 1, 2024 - 13:16
 0  16
T20 WC: IPL के तुरंत बाद टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन खराब, तीन बार खेले और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचे

भारतीय टीम ने आईपीएल के तुरंत बाद तीन बार टी20 विश्व कप खेला है और तीनों बार टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। आइए देखते हैं रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे का समय बाकी है। यह टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण है और सभी टीमें इसके लिए तैयार हैं। यह सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा, क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया पर सभी की नजरें हैं क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई में यह टीम 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आईपीएल के ठीक बाद उतरी है और पहले जब भी ऐसा हुआ है, तब-तब भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।

आईपीएल के ठीक बाद टी20 विश्व कप में भारत

भारतीय टीम ने आईपीएल के तुरंत बाद तीन बार टी20 विश्व कप खेला है और तीनों बार टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। 2009 में भारत आईपीएल के 12 दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने उतरा था और सुपर आठ राउंड से ही बाहर हो गया था। वहीं, 2010 में  टीम आईपीएल खत्म होने के पांच दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने पहुंची थी और तब भी सुपर आठ राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। 2021 में भारतीय टीम आईपीएल खत्म होने के आठ दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने उतरी थी और ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी थी। तब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आईपीएल के तुरंत बाद वनडे टूर्नामेंट खेलना अच्छा

हालांकि, आईपीएल के तुरंत बाद कोई आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा है। 2008 से लेकर अब तक आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने तीन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेले हैं और तीनों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। वहीं, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। 2019 वनडे विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी। 

आईपीएल के तुरंत बाद एक टेस्ट चैंपियनशिप भी गंवाया

भारत ने आईपीएल 2023 फाइनल के आठ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था और हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को द्विपक्षीय और ट्राई सीरीज में भी कुछ खास सफलता नहीं मिली है। टीम ने आईपीएल के तुरंत बाद नौ सीरीज खेली हैं और इसमें से पांच में उन्हें जीत मिली है। टीम इंडिया को तीन सीरीज गंवानी पड़ी। एक सीरीज ड्रॉ रही। भारत को 2008 में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में हराया था। वहीं 2015 में बांग्लादेश और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में शिकस्त दी। 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी रही।

आईपीएल आने के बाद से भारत ने पांच फाइनल गंवाए

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर टीम इंडिया एक बार भी टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम इंडिया ने 2008 से अब तक 16 आईसीसी टूर्नामेंट्स खेले हैं और सात बार फाइनल में पहुंची। इनमें से टीम सिर्फ दो बार खिताब जीत सकी। इसके अलावा चार बार भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई, वहीं पांच बार सुपर-आठ या लीग राउंड से बाहर हो गई। भारत ने जो दो ट्रॉफी जीती हैं, वह वनडे में हैं।

2011 में टीम इंडिया ने घर में वनडे विश्व कप जीता था, जबकि 2013 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। जिन पांच फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा, उनमें 2014 टी20 विश्व कप फाइनल (श्रीलंका से हारे), 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (पाकिस्तान ने हराया), 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (न्यूजीलैंड ने हराया), 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया से हारे) और  2023 वनडे विश्व कप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया ने हराया) शामिल हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।