Lucknow: मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों पर वर्चुअल बैठक संपन्न। 

लखनऊ स्थित कौशल विकास मिशन मुख्यालय में  मिशन निदेशक  पुलकित खरे की अध्यक्षता में #IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों के संबंध

Nov 15, 2025 - 18:07
Nov 15, 2025 - 18:10
 0  36
Lucknow: मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों पर वर्चुअल बैठक संपन्न। 
मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में #IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों पर वर्चुअल बैठक संपन्न। 
  • जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 25 तारीख के मध्य, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 10 दिसंबर के बीच होगी आयोजित

लखनऊ: लखनऊ स्थित कौशल विकास मिशन मुख्यालय में  मिशन निदेशक  पुलकित खरे की अध्यक्षता में #IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों के संबंध में सभी जनपदों के कौशल विकास मिशन संयुक्त निदेशकों एवं जिला समन्वयकों के साथ एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

मिशन निदेशक  ने अवगत कराया कि प्रतियोगिता का प्रथम चरण जनपद स्तरीय होगा, जिसके लिए प्रदेशभर से युवाओं द्वारा अभूतपूर्व पंजीकरण प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चयनित 20 कौशलों में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 18 मंडलों से 5–6 प्रमुख विधाएँ चिन्हित की गई हैं। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 25 तारीख के मध्य नोडल ITI में आयोजित होगी। इसके सफल संचालन हेतु प्रत्येक जनपद में संयुक्त निदेशक एवं नोडल प्रिंसिपल की द्विसदस्यीय समिति गठित की गई है।

बैठक में यह निर्देश दिया गया कि प्रतियोगिता में न्यूनतम 90% प्रतिभागियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी तथा सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को समय पर सूचित करने के निर्देश प्रदान किए गए, ताकि अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत प्रत्येक जनपद से 10 चयनित प्रतिभागियों के नाम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय को प्रेषित किए जाएंगे। ये चयनित प्रतिभागी 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मंडल स्तर पर मूल्यांकन हेतु संयुक्त निदेशक एवं इंडस्ट्री विशेषज्ञों की 2–3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जिनकी सूची अनुमोदन हेतु मिशन मुख्यालय को भेजी जाएगी। अनुमोदन उपरांत संबंधित विधाओं के लिए सील्ड पैक प्रश्नपत्र मिशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक विधा से न्यूनतम पाँच चयनित अभ्यर्थियों की अवरोही क्रम में सूची मिशन मुख्यालय भेजना अनिवार्य होगा।

बैठक के अंत में, मिशन निदेशक  ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण प्रतियोगिता प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं अवसर-समानता के सिद्धांतों पर आधारित हो तथा प्रत्येक पंजीकृत उम्मीदवार को प्रतिभाग का पर्याप्त अवसर प्रदान किया जाए। बैठक में मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार एवं मिशन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- Lucknow: मुख्यमंत्री ने जनजातीय भागीदारी उत्सव का किया शुभारंभ , 22 राज्यों के 600 कलाकारों का सांस्कृतिक समागम।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।