हरदोई न्यूज़: गंगा में हरिद्वार एवं नरौरा से छोड़ा गया 25467 क्यूसेक पानी।
- नहर विभाग ने बताया अभी खतरे के चेतावनी बिंदु से नीचे रहेगा जल स्तर
हरदोई: पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। मामूली जल स्तर के साथ बहने वाली नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, हालांकि नहर विभाग के जिम्मेदारों का कहना है, अभी भी नदियों का जल स्तर चेतावनी बिंदु से नीचे रहेगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: फर्जी रिपोर्ट लगा शिकायतें निस्तारित करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
शारदा नहर हरदोई खंड की ओर से जारी सूचना के अनुसार जनपद में 105 मिलीमीटर बारिश के बीच हरिद्वार से गंगा नदी में 21847 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं नरौरा से भी गंगा नदी में 3620 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बताया गया इस समय राजघाट में गंगा नदी का जल स्तर 122.26 मीटर है, जो खतरनाक जल स्तर 125.81 से कम है।
गर्रा नदी का वर्तमान जल स्तर 125.82 मीटर है, जोकि खतरनाक जल स्तर 132.12 मीटर से कम है। अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम ने बताया अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं है, न ही घबराने की जरूरत है। यदि बाढ़ की स्थिति बनेगी तो उससे पूर्व ही चेतावनी जारी कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?