Lucknow News: अति गंभीर मरीजों की सारथी बनी एएलएस एंबुलेंस सेवा, साढ़े तीन लाख मरीजों को दी निःशुल्क सुविधा। 

प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौड़ रही 250 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ...

Sep 16, 2024 - 20:24
 0  15
Lucknow News: अति गंभीर मरीजों की सारथी बनी एएलएस एंबुलेंस सेवा, साढ़े तीन लाख मरीजों को दी निःशुल्क सुविधा। 
  • वर्ष 2021 में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा की सीएम योगी ने की थी शुुरुआत
  •  वेंटीलेटर समेत अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 
  • तीन साल में 3,60,584 मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए बड़े संस्थानों में किया शिफ्ट 

लखनऊ : दुनिया भर के डॉक्टर्स का मानना है कि यदि आपातकाल के दौरान मरीज को सही समय पर इलाज मिल जाए तो लाखों मरीजों की जान बचायी जा सकती है। इसमें सबसे अहम रोल अति गंभीर मरीज को एबुंलेंस सेवा का होता है। इस महत्वपूर्ण तथ्य को योगी सरकार ने आत्मसात करते हुए प्रदेशवासियों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2021 में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस (एएलएस) सेवा की शुरुआत की। इसके जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों के अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक मरीजों को इलाज के लिए बड़े संस्थानों में शिफ्ट कर उनकी जान बचायी जा चुकी है। इसमें अति गंभीर, रेस्पिरेटरी मरीज और एक्सीडेंट से प्रभावित पेशेंट्स भी हैं। 

  • तीन साल में 3,60,584 मरीजों को दी गई निःशुल्क एएलएस एंबुलेंस की सेवा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही लचर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े कदम उठाये। आज उसके परिणाम हम सबके सामने हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छोटे जिले और सुदूर इलाकों के अति गंभीर, रेस्पिरेटरी मरीज और एक्सीडेंट अफेक्टेड पेशेंट्स को गोल्डन ऑवर में बड़े संस्थान में शिफ्ट करके समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए अगस्त वर्ष 2021 में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। आज प्रदेश में 250 एएलएस एंबुलेंस सेवा के जरिये अति गंभीर मरीजों को इलाज के लिए विभिन्न जिलों से बड़े संस्थान जैसे एसजीपीजीआई, एम्स, केजीएमयू और लोहिया संस्थान में सुमचित इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले तीन साल में ऐसे 3,60,584 मरीजों को इलाज के लिए गोल्डन ऑवर में बड़े संस्थान में शिफ्ट कर इलाज मुहैया कराया गया। 

  • सबसे अधिक रेस्पिरेटरी के 71,238 मरीजों को दिया गया सुविधा का लाभ

एएलएस एंबुलेंस सेवा के जरिये व्हीकल एक्सीडेंट के 63,448 गंभीर पीड़ितों, 17,218 गर्भवती महिलाओं और रेस्पिरेटरी के 71,238 मरीजों को सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इसके लिए अलावा अन्य कैटेगरी जैसे वन्य जीव संघर्ष में घायल, विषैले जीव- जन्तु के काटने से जहर से प्रभावित समेत आदि को भी सुविधा का लाभ दिया गया। वहीं, 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के जरिये भी मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इन दोनों एंबुलेंस सेवा के जरिये प्रतिदिन 57 हजार से अधिक मरीजों को लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।

Also Read- Lucknow News: Sonbhadra, Chandauli, and Mirzapur to become the hub of pump storage plants in Uttar Pradesh

ये हैं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के फायदे

  • एएलएस एंबुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरण से लैस होती है।
  • अति गंभीर मरीज की देखरेख के लिए अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होती है।
  • टेलीमेडिसिन के जरिये आवश्यकता पड़ने पर ऑनलाइन डॉक्टर्स से कंसल्टेशन की सुविधा से होती है लेस
  • वेंटीलेटर की सुविधा से लैस होती है, हार्ट माॅनिटर और पंप भी रहता है मौजूद
  • ईसीजी समेत अन्य आधुनिक उपकरण से लैस है एएलएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।