बलिया रोहित हत्याकांड: कोर्ट में 2 आरोपितों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर

बलिया.
विगत 12दिनों पूर्व बांसडीह कोतवाली के सामने रोहित नामक युवक को बादमाशों ने सरेआम धारदार हथियार एवं लोहे के रॉड से पीट पीट कर हत्या कारित करने के मामले में इस घटना के विवेचक द्वारा दो आरोपितों के पास से आला कतल बरामद कराने हेतु पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांभवी यादव के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया। और प्रार्थना पत्र का समर्थन अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्वारा किया गया तथा अभियोजन के विरुद्ध बचाव के अधिवक्ता द्वारा विरोध किया गया। उभय पक्षों को सुनने के उपरांत न्यायालय ने आरोपी रोहित तथा शेखर की आठ घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड सशर्त स्वीकार कर ली है।
What's Your Reaction?






