Ballia News: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने एवं दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का हुआ कलमबंद बयान
जहां सी जे एम ने 164सी आर पी सी के बयान हेतु सिविल जज(सीनियर डिवीजन) गार्गी शर्मा के कोर्ट में भेज दी इसके बाद पीड़िता का कलमबंद बयान न्यायालय ने अंकित किया और विवेचक ....
कई माह से जबरियन पीड़िता का करता था यौन शोषण, आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
Report S.Asif Hussain zaidi / Advocate- T.N.Yadve
By INA News Ballia.
विधि संवाददाता बलिया: कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवती को फंसाकर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने जैसा घिनौना कृत्य करने के मामले में विवेचक द्वारा युवती का मेडिकल कराने के उपरांत आरोपी साजन साहनी कठौरा सिकंदरपुर एवं पीड़िता को कलमबंद बयान कराने हेतु मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पराग यादव के कोर्ट पहुंचा।
जहां सी जे एम ने 164सी आर पी सी के बयान हेतु सिविल जज(सीनियर डिवीजन) गार्गी शर्मा के कोर्ट में भेज दी इसके बाद पीड़िता का कलमबंद बयान न्यायालय ने अंकित किया और विवेचक को सुरक्षित उसके घर सुपुर्दगी का आदेश दी है।
चूंकि छेड़खानी एवं दुष्कर्म से संबंधित मामले में अपर सी जे एम प्रथम कविता कुमारी के कोर्ट में देखा जाता है। जहां विवेचक ने गिरफ्तार आरोपी को साजन साहनी को पेश किया गया और आरोपी से पूछताछ के उपरांत न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर गैर जनपद जिला जेल भेजने का आदेश दी है।
अभियोजन के मुताबिक यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत एक मुहल्ले में दो दिनों पूर्व घटित हुआ था। जिसमें काफी सुलह समझौता हेतु प्रयास भी हुआ लेकिन पीड़िता ने एक नहीं सुनी और रेप का तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
What's Your Reaction?