Ballia News: एचटी विद्युत की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की हुई मौत, कछुआ गांव में पोल पर चढ़कर लाइन बना रहा था लाइनमैन

सुबह गांव सहित इलाके के लोग परिजनों के साथ दुबहर थाने पहुँच बिजली विभाग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने कहा कि दिन बुधवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन...

Mar 31, 2025 - 00:05
 0  50
Ballia News: एचटी विद्युत की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की हुई मौत, कछुआ गांव में पोल पर चढ़कर लाइन बना रहा था लाइनमैन
लाल सिंह अधीक्षण अभियंता बलिया

सार-

  • बिजली विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने थाने पर दिया था धरना, मुआवजा व नौकरी देने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
  • विभागी कार्यवाई में अवर अभियंता अनिल कुमार यादव और उपखंड अधिकारी विवेक कुमार को किया गया निलंबित

Report- S. Asif Hussain Zaidi.

By INA News Ballia.

बलिया: गुरुवार की रात करीब आठ बजे कछुआ गांव में बिजली बनाते समय एचटी विद्युत की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत हो गई। आनन- फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।शुक्रवार की सुबह गांव सहित इलाके के लोग परिजनों के साथ दुबहर थाने पहुँच बिजली विभाग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वहीं अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने कहा कि दिन बुधवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है उसके नीचे से अंडरग्राउंड केबल पासिंग का कार्य चल रहा था। काम खत्म होने के बाद शाम को लाइनमैन केबलिंग का काम कर रहे थे उसी समय विद्युत स्पर्शता घात से मृत्यु हो गई। जिसमें विभागीय कार्रवाई मे पहली नजर में कार्य में लापरवाही पाये जाने के कारण विभाग ने दोषी करार देते हुए अवर अभियंता अनिल कुमार यादव और उपखंड अधिकारी विवेक कुमार को विभागीय कार्रवाई में निलंबित कर दिया गया हैं वहीं विभाग द्वारा मृतक के आश्रितों को साढ़े सात लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow