देवबंद: करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Jul 31, 2024 - 22:31
 0  50
देवबंद: करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीओ और इंस्पेक्टर सहित मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई

देवबंद.

देवबंद में दो बच्चों (सगे भाइयों) की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाई निर्माणाधीन बेसमेंट में कबूतर पकड़ने गए थे।जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे मोहल्ला बढ़जियाउलहक निवासी नौशाद कुरैशी का पुत्र हुजैफ (15) अपने छोटे भाई सुफियान (11) के साथ मोहल्ले में ही स्थित एक निर्माणधीन बेसमेंट में कबूतर पकड़ने गया,बताया जाता है बेसमेंट में बरसात का पानी भरा होने के चलते पिलर के लिए खड़े किए गए सरियों में बिजली की तार टच होने के कारण करंट उतर रहा था। पानी में उतरते ही दोनों बच्चे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झूलस गए।

घटना के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगो ने भारी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला। आनन फानन बच्चों को लेकर परिवार और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृतक घोषित कर दिया।दोनों सगे भाइयों की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें - डीएम दिव्या मित्तल ने वीरांगनाओं को दी श्रद्धांजलि, कहा- पैना का इतिहास असाधारण

वहीं पूरे मोहल्ले और नगर में शोक की लहर दौड़ गई।बड़ी संख्या में नगर के लोगों का नौशाद कुरैशी के आवास पर तांता लगा हुआ है।घटना के बाद सीओ और इंस्पेक्टर सहित मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।सरकारी अस्पताल से दोनों बच्चों का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow