देवबंद न्यूज़: मुसलाधार बारिश ने खोली विकास की पोल, सड़के बनी तालाब निकासी का कही नाम नहीं।

देवबंद: देवबंद मे हुई मूसलाधार बारिश ने देवबंद देहात के विकास की पोल खोल कर रख दी जहां ग्राम प्रधान विकास के बड़े बड़े दावे करते है वहीं बारिश के बाद के सडको के हाल ने कांवड मार्ग की पोल खोल दी देवबंद मंगलोर रोड पर जो कांवड का मुख्य मार्ग है वंहा सडक के बीचोंबीच गड्ढे बने हुए है ओर ये गढ्ढे हादसो को दावत दे रहे है।
वही दूसरी ओर बरसात के पानी की निकासी ना होने से बारिश का सारा पानी सडक पर भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड रहा है इन तस्वीरो मे आप देख सकते है कैसे राहगीर पानी से लबालब भरी सड़क से गुजरने को मजबूर है बरसात का पानी ग्रामीणो के घरों में पानी भरने से ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
वही राहगीरों को हो भी बडी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा इसी मुख्य मार्ग से 22 जुलाई से कावड़ यात्रा भी शुरू होगी।मगर सड़क के हालात सुधरने का कोई अंदेशा नही है क्या बिना सड़क को सही कराए ही निकाली जाएगी कांवड यात्रा अधिकारीगण इस ओर कब ध्यान देंगे किया ऐसे ही कावड़ यात्रा शुरू होगी।
What's Your Reaction?






