मध्यप्रदेश न्यूज़: आर ई एस के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण, जाने क्या है मामला।

- आर ई एस के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण,3 माह पूर्व बनना था तिरमहु से सोनतलाई सुदूर सड़क,घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद रोक काम,अब दलदल में तब्दील हो गया मार्ग,ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है हर एक विभाग के अधिकारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत के चलते आमजन को आये दिन परेशान देखक जाना आम सी बातें हो गकी है दफ्तरों के चक्कर काटते काटते चप्पल घिस जाती है पर विभागीय अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगती अभी कुछ माह पूर्व आमला ब्लाक के ग्राम तिरमहु ग्राम से ताजा मामला सामने आया था।
जहाँ लगभग 65 लाख की लागत से तिरमहु से सोनतलाई सुदूर सड़क का निर्माण आर ई एस विभाग द्वारा किया जाना था जो काम शुरू हुआ था जिसमें एक्सपायर सीमेंट और पुरानी पुलिया को नया बताकर लाखों रुपयों की बंदरबांट किये जाने ग्रामीणों ने आपत्ति लगाई थी।
जिसके बाद विभाग द्वारा सड़क का काम बंद कर दिया गया अब सड़क की पुरानी पुलिया जिसे विभाग द्वारा नया बताया गया था वह भी खिसक गई है उसमें दरारे आ गई है इस तरह के अधूरे और घटिया निर्माण का खामियाजा ग्रामीण जन भुगतने को मजबूर है।
इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: पिता को पीट रहे बदमाश को बेटी ने सिखाया सबक, लोगों ने कहा, बेटी तो आखिर बेटी ही होती है..
आज यह मार्ग दल दल में तब्दील हो चुका है यहाँ मोटरसाइकिल तो दूर की बात पैदल चल पाना भी दूभर हो गया है परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि जल्दी से और अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग ग्रामीणों ने की है उनका कहना है यदि कोई भी कार्यवाही नही की जाती तो आगे चक्काजाम और धरना जैसे आंदोलन करने को ग्रामीण जन बाध्य होंगे।
What's Your Reaction?






