Deoband : 12वीं की छात्रा आयशा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया
आयशा ने प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कक्षा का निरीक्षण किया। फिर बेंक से पैसा निकालने व जमा कराने हेतू फार्म भरना सिखाने के लिए पंजाब नेश
देवबंद: जे वी इंटर कालेज राजूपुर में चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी मे स्कूली छात्राओं ने प्रधानाचार्य की कमान संभाली। मख्यमंत्री द्वारा जारी मिशन शक्ति अभियान के तहत विद्यालय प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह द्वारा विद्यालय में महिला सशक्तिकरण की दिशा मे एक अनोखी पहल देखने को मिली। जे.वी इंटर कालेज राजूपुर की कक्षा 12 की छात्रा कु. आयशा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया।
इस मौके पर चौकी प्रभारी राजुपुर, प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह, विद्यालय प्रबंध समिती के कोषाध्यक्ष महीपाल सिंह एवं विद्यालय शिक्षक विजय कुमार ,मौ. जावेद, रोहिताश, बालेश कुमार, मांगेराम, प्रमिला वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान आयशा ने प्रधानाचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कक्षा का निरीक्षण किया। फिर बेंक से पैसा निकालने व जमा कराने हेतू फार्म भरना सिखाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक राजूपुर का भ्रमण किया गया चौकी प्रभारी राजूपुर द्वारा बालिकाओ को FIR, साईबर धोखाधडी, घरेलू हिंसा जैसे विषयो की जानकारी दी गयी तथा साईबर अपराध हेतू टोल फ्री नं0 1930 एंव वुमेन हेल्प लाईन नं0 1090, टोल फ्री नं0 112 व 1076 की जानकारी दी गयी। चौकी प्रभारी द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारो, महिला सशक्तिरण के बारे मे जानकारी दी गयी तथा स्भावलंबी ओर शक्तिशाली बनने की जानकारी दी गयी।
Also Click : Kanpur : कानपुर ने किया बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक एंड सैलून का स्वागत – 31वां क्लिनिक और 32वां सैलून
What's Your Reaction?









