हरदोई न्यूज़: बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा आर-आर इंटर कॉलेज में किया गया नि:शुल्क 15 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ।
हरदोई। बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा नाघेटा रोड पर स्थित आरआर इंटर कॉलेज में 15 दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप का शुभारंभ किया गया समर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुऐ हरदोई नगर पालिका के चैयरमेन सुखसागर मिश्र मधुर द्वारा एवं कुबेर जन कल्याण सेवा की संस्थापक निरमा देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया गया,और मंच संचालन अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर चित्रा मिश्रा ने कहा की बहादुर बेटियां फाउंडेशन द्वारा आगामी 6 जून से 15 जून तक सभी उम्र की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया , बेटियों को स्वावलंबी और अपने आप में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निम्न प्रतिक्षण जैसे डांस, मार्शल आर्ट, मेहंदी, क्राफ्ट, ब्यूटीशियन, ढोलक बजाना,आदि का निशुल्क अभ्यास कराया जाएगा।
इसी तरह वह आगे भी गरीब परिवारों के लिए बेटियों के लिए हमेशा सहयोग करने में तत्पर रहेंगे, और बहादुर बेटियां फाउंडेशन उनकी हर प्रकार से तन, मन धन से मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगा, समर कैंप आयोजन में आए हुए सभी पदाधिकारियों ने और सदस्यों ने अपने अपने विचारों को व्यक्त किया, और गरीब परिवारों और बेटियों की मदद करने का संकल्प भी लिया।
समर कैंप आयोजन में उपस्थित बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संरक्षक डॉक्टर चित्रा मिश्रा, संस्थापक कुसुम लता गुप्ता (रेशमा ),सुधीर कुमार यादव एडवोकेट, सुमित गुप्ता,गीता गुप्ता, शेलेंन्द्री पाल, आभा श्रीवास्तव, स्नहेलता गुप्ता,अनिल श्रीवास्तव,योगिता गुप्ता, ममता गुप्ता,कविता श्रीवास्तव,आशा वाजपेई, अमन नागर,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?