हरदोई न्यूज़: अनुभवी एवं योग्य विशेषज्ञों हेतु आवेदन आमंत्रित:- रमाकान्त

Jun 8, 2024 - 15:06
 0  35
हरदोई न्यूज़: अनुभवी एवं योग्य विशेषज्ञों हेतु आवेदन आमंत्रित:- रमाकान्त

हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने अवगत कराया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अनुभवी एवं योग्य विशेषज्ञों हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है, इसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन सभी शैक्षिक एवं शिक्षण अनुभव के साथ 15 जून 2024 तक कार्यालय में जमा करें।

उन्होने कहा है कि साक्षात कक्षाओं के संचालन हेतु आवेदनकर्ता सिविल/राज्य सिविल सेवा में इतिहास, भूगोल,राजव्यवस्था, एथिक्स, करेन्ट अफेयर्स, एनवायरमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, यूपी स्पेशल, कम्यूनकेशन एण्ड इण्टरपर्सनल स्कील्स, बौद्विक क्षमता, एलिमेन्टरी, मैथ्य, जनरल इंग्लिस व जनरल हिन्दी, एनडीए/सीडीएस/एसएससी में मैथ्स, इंग्लिस, जीके व जनरल साइंस, मेडिकल परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान तथा इंजनियरिंग परीक्षा का ज्ञान हो व निर्धारित अर्हता धारितकर्ता हो। उपरोक्त परीक्षाओं हेतु साक्षात कक्षाओं के संचालन हेतु योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवायें अतिथि व्याख्याता के रूप में ली जायेगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा है कि आवेदनकर्ता सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अथवा प्रदेश सिविल सेवा मुख्य परीक्षा/प्रदेश न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में कम से कम दो बार प्रतिभाग किये हो, नीट/जेई की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण हो और प्रतिष्ठित कोचिंग में शिक्षण अनुभव वालों को वरीयता दी जायेगी तथा योग्य एवं अनुभवी व्याख्याताओं को जिला स्तरपर विशेषज्ञ चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान, ट्रायल लेक्चर के उपरान्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में सूचीबद्व किया जायेगा और व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले विशेषज्ञों,

वार्ताकारों, व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान दो हजार रूपया अथवा कार्मिक विभाग द्वारा समय- समय पर निर्गत शासनादेश में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होने बताया है कि एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट की होगी और एक अतिथि व्याख्याता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान अनुमन्य होगें तथा अधिक जानकारी के लिए कोर्सकोऑर्डिनेटर के मोबाइल नम्बर-9169414399 पर संपर्क करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।