Hardoi News: तेज रफ्तार ने ली दो जानें, बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
टक्कर के बाद बुरी तरह से जख्मी होकर बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद कोतवाल विद्यासागर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल...
By INA News Hardoi.
जिले के पिहानी कस्बे में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके लिए पुलिस जद्दोजहद कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कस्बे में दिलशाद धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की ऑन स्पॉट मौत हो गयी। लोगों ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्राली की स्पीड काफी तेज थी।
Also Read: Deoband News: असम में कांग्रेस सांसद पर जानलेवा हमला निंदनीय: खलील
टक्कर के बाद बुरी तरह से जख्मी होकर बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद कोतवाल विद्यासागर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उधर, पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालाक मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न माध्यमों से जानकारी कर रही है।
What's Your Reaction?