Hardoi: गश्ती के दौरान अतरौली प्रभारी निरीक्षक ने पांच शराबियों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर मद्य निषेध एक्ट का केस दर्ज
Hardoi News INA.
हरदोई जिले के अतरौली प्रभारी निरीक्षक डी के सिंह ने गश्ती के दौरान पांच शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अतरौली के अलावा ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग हैं। सभी गिरफ्तार शराबियों के खिलाफ पुलिस ने अतरौली थाने में केस दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
Also Read: Hardoi: एसपी ने हरदोई–सीतापुर बॉर्डर पर परखी सुरक्षा-व्यवस्था, मातहतों को निर्देश दिए
इसके बाद उन्हें मंगलवारको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि क्षरात्रि लगभग 1:00 बजे क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे थे। इस दौरान कोई गाली गलौज करते हुए शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े हुए या अन्य स्थितियों में मिले हैं।
What's Your Reaction?