हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने की नीलम नदी के जीर्णाेद्वार के सम्बन्ध में बैठक।
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नीलम नदी के जीर्णाेद्वार के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 63 किलोमीटर लम्बी नीलम नदी के जीर्णाेद्वार का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाये। जिन ग्रामों में कार्य की गति ठीक न हो वहाँ विशेष ध्यान देते हुए कार्य जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने बैठक में वास्तविक प्रधानों के बजाय प्रधान प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई तथा अनुपस्थित प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अवशेष ग्रामों में आगणन तैयार कर लिया जाये। मनरेगा की नियमावली का पालन सुनिश्चित किया जाये। सिंचाई विभाग को अब तक हुए कार्य का सत्यापन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों की प्रगति कम है वहाँ सुधार न होने पर पंचायत सचिवों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये।
उन्होंने नदी के किनारे वृक्षारोपण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मिट्टी को बाँधने वाली जड़ों वाले पौधों का रोपण कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?