Shahjahanpur News: खिरनीबाग मोहल्ले में महापौर ने लगाई जनता के द्वार चौपाल
गोकुल धाम कॉलोनी में दो नई हाईमास्ट, ऋषि आश्रम के पास हाईमास्ट लाईट, 20 लाईट विभिन्न स्थलों पर, डोर टू डोर कूड़े का निस्तारण, एक लाईट हाईमास्ट जेल के पीछे, इन्दिरा नगर कॉलोनी में मन्दिर...

Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: खिरनीबाग में महापौर अर्चना वर्मा ने महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल का शुभारम्भ किया। इस दौरान आकाश राठौर ने बताया इन्दिरा नगर निवासी गिरीश मिश्रा के मकान का निकास रेलवे लाइन की तरफ़ है जिन्होंने अपने मकान के पीछे नदी की साइड में एक बड़ा नाला खुदवा दिया जो कि मोहल्लेवासियों की निकासी का आम रास्ता है। जिससे निकलने में काफ़ी परेशानी हो रही है। इस नाले को पाटकर सफ़ाई व्यवस्था दुरूस्त कराने का अनुरोध किया। इस पर महापौर अर्चना वर्मा ने मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य को अन्तिम रूप देना सुनिश्चित करें। धीरेन्द्र दीक्षित, गोकुल धाम सोसायटी द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित सफ़ाई कर्मचारी की व्यवस्था की जाये। कॉलोनी की सड़कें जर्जर हैं जिनको बनवाया जाना तत्काल आवश्यक है। कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था की जानी है। कॉलोनी में दुर्घटना बीमा कोर्ट संचालित है जिस कारण वादकारी आते रहते हैं जिनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु प्याऊ लगा दिया जाये।
पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस से गोविन्दगंज रेलवे फाटक तक सड़क अत्यन्त जर्जर अवस्था में है जिसको बनवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कॉलोनी में निरीक्षण कर पर्याप्त व्यवस्थाएँ कराना सुनिश्चित करें। सौर ऊर्जा का पैनल घर-घर लगवाये जाने के लिए अवर अभियन्ता द्वारा उपस्थित जनता को पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी और आश्वस्त किया गया कि यदि वो पैनल को लगवाते हैं तो उनका विभाग पूर्ण सहयोग करने को तत्पर है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित पार्षद सोनी मिश्रा ने विगत् डेढ़ वर्षों में कराये गये विकास कार्यों से अवगत कराया जिसमें सुभाष अवस्थी के मकान से डॉ. बसन्त क्लीनिक तक सीसी रोड, काली देवी मन्दिर से स्व. हेमराज के मकान तक सीसी रोड, काली देवी मन्दिर के सामने वाली गली का निर्माण कराया गया।
Also Read: Shahjahanpur News: अमर शहीद परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह के बलिदान पर याद किया गया
गोकुल धाम कॉलोनी में दो नई हाईमास्ट, ऋषि आश्रम के पास हाईमास्ट लाईट, 20 लाईट विभिन्न स्थलों पर, डोर टू डोर कूड़े का निस्तारण, एक लाईट हाईमास्ट जेल के पीछे, इन्दिरा नगर कॉलोनी में मन्दिर से मेयर साहब के मकान तक, काली देवी मन्दिर के पास सेल्फ़ी प्वाइंट का निर्माण, पुनीत मेडिकल स्टोर खिरनीबाग में सेल्फ़ी प्वाइंट बनवाया गया। इसके अतिरिक्त महापौर अर्चना वर्मा द्वारा काली देवी मन्दिर के पास पेयजल व्यवस्था के लिए ठण्डे पानी की मशीन स्वीकृत कर दी गयी है जिसको अतिशीघ्र लगवा दिया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त वार्डवासियों द्वारा वार्ड को आदर्श वार्ड घोषित करने की मांग उठाई गई चूँकि वार्ड में समस्याएँ कम मिलीं। वार्डवासियों द्वारा महापौर अर्चना वर्मा से अनुरोध किया गया कि वे वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पौधे जैसे नीम, पीपल, बरगद, आंवला इत्यादि लगवाकर कॉरिडोर बनवा दें।
कुछ ने कहा कि वार्ड में प्रमुख तिराहे और चौराहों पर सौन्दर्यीकरण करा दिया जाये। बिस्मिल पार्क का सौन्दर्यीकरण, धर्मशाला के सामने स्थित कुएँ का सौन्दर्यीकरण की मांग की गयी। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया कि समस्त कार्य अतिशीघ्र कराए जाएंगे और वार्ड के कार्यों को सुरूचिपूर्ण ढ़ंग से कराये जाने के लिए पार्षद सोनी मिश्रा व पूर्व सभासद नरेन्द्र ‘गुरू’ का का आभार व्यक्त किया। वार्ड चौपाल के अन्तर्गत मंथन आर्ट्स सोसायटी, शाहजहाँपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ शाहजहाँपुर-स्वस्थ्य शाहजहाँपुर की थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। नुक्कड़ नाटक ने लोगों को गुदगुदाया भी और स्वच्छता के प्रति संदेश देने में भी सफ़ल रहा। नुक्कड़ नाटक में शंकर लाल, सोनू सक्सेना, ऐश्वर्य कृष्ण मिश्र, अरशद आज़ाद, सुभाष कुमार, अनमोल कुमार आदि ने भावपूर्ण अभिनय किया। महापौर अर्चना वर्मा तथा अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा नुक्कड़ नाटक के कलाकारों की प्रशंसा की गयी। इसके अतिरिक्त नगर निगम की एनिमेटर प्रिया कश्यप, सना, अंकित कश्यप, जैमिन अंसारी द्वारा उपस्थित समस्त वार्डवासियों को सूखा एवं गीला कूड़ा आधारित खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया।
समस्त वार्डवासियों से अनुरोध भी किया गया कि वे सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग ही दिया करें और कूड़े के सबसे बेहतर निस्तारण के लिए घर में कम्पोस्टर का उपयोग कर लें जिससे खाद बनाकर गमलों इत्यादि में बेहतर तरीके से उपयोग में ला सकें। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण) आशीष त्रिवेदी, सहायक अभियन्ता (जल) पी.सी. आर्या, सहायक अभियन्ता (प्रकाश) नरेश, ज्ञानेश मिश्रा, संजीव सक्सेना, हिमांशु पाराशरी, अंकुर मिश्रा, रमाकान्त, रामपाल वर्मा, अनिल द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






