Shahjahanpur: डीएम स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण करने पहुंचे, चिकित्सक सहित 9 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित जावब तलब 

इस दौरान उन्होंने पीएचसी पर कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति तथा उनके कार्यों के विषय में भी जानकारी ली।

Oct 1, 2024 - 22:52
 0  17
Shahjahanpur: डीएम स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण करने पहुंचे, चिकित्सक सहित 9 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित जावब तलब 

Shahjahanpur News INA.

मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अजीजगंज स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण किया जाता है जिसका आज जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी पर कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति तथा उनके कार्यों के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवाई वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Also Read: Mussoorie: मसूरी में एमडीडीए ने अवैध निर्माण को किसी सील

निरीक्षण के दौरान डॉ0 शुएब अली, फार्मासिस्ट हरि ओम सिंह, एएनएम मृदुल कुमारी, शालिनी मिश्रा, रीता रानी, रेहाना, कुसुम, फातिमा, नीतू, लक्ष्मी देवी, अजरा खान एवं वार्ड वॉय ओम सिंह अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने जवाब तलब के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय तक समस्त स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर भी पंजिका में दर्ज किया जाए। उन्होंने अस्पताल में होने वाली जांचों के संबंध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है उन सभी सुविधाओं का लाभ सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को मिलना चाहिए। 
निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ की जिला समन्वयक हुदा जेहरा मौजूद रही।

रिपोर्ट: फै़याज़उद्दीन साग़री 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow