शाहजहांपुर न्यूज़: निष्पक्ष जांच को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे पीड़ित।

रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर/परौर। कलेनापुर मौजा में हुई हत्या के मामले में मृतक सहवाग के परिजन बृहस्पतिवार को धरने पर बैठ गए। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। कलेनापुर निवासी उदयवीर के पुत्र सहवाग बीते माह की 9 जून को पेड़ से फांसी के फंदे से लटके मिले थे। मृतक के परिजनों ने हत्या हत्या का आरोप गांव के ही रमनपाल पुत्र रामपाल पर रविंद्र पुत्र प्रेमपाल व धीरेंद्र, वीरेंद्र पुत्र ओमपाल, इमरान खा पुत्र इतवारी खां पर लगाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत लिया था।
इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज़: षड्यंत्र करके खुद का बैग लूटवाने वाली महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लेकिन मृतक के परिजन आरोप लगा रहे है कि थाना पुलिस व विवेचक सुरेश कुमार ने आरोपियों से साथ गांठ कर ली है। बुधवार को पुलिस ने मृतक की मौसेरी बहन प्रांसी को साक्ष्य के लिए थाने पर बुलाया। पुलिस ने मृतक की बहन पर आत्महत्या कहे जाने की बात को लेकर पीड़िता पर दबाव बनाया। प्रांसी के साथ पुलिस कर्मियों ने लात घूसों से मारपीट की। परेशान होकर पीड़ित परिजन जिला कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने मामले की विवेचना उच्च अधिकारियों से कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






