Ayodhya News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या में बनेंगे 20 लग्जरी शौचालय। 

प्रमुख धार्मिक नगरी होने के कारण अयोध्या जनपद को भी इस....

Sep 13, 2024 - 19:49
Sep 13, 2024 - 20:00
 0  15
Ayodhya News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या में बनेंगे 20 लग्जरी शौचालय। 

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठित शहरों की प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर आकांक्षी योजना के तहत लग्जरी टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है। प्रमुख धार्मिक नगरी होने के कारण अयोध्या जनपद को भी इस योजना मे शामिल किया गया है। अयोध्या नगर में भी योजना के तहत 20 लग्जरी टॉयलेट बनाए जाएंगे। निर्माण कार्य कराने के लिए स्थलों का निर्धारण व चिह्नांकन की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार करने में लगी है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश स्वच्छता के पैमाने पर प्रथम स्थान पर रहे। ऐसे में, इसके लिए सभी प्रमुख नगरों व धार्मिक स्थल वाले शहरों मे लग्जरी टॉयलेट बनाने की एक महत्वपूर्ण योजना पर काम किया जा रहा है। 

  • इन सुविधाओं से लैस होगा लग्जरी टायलेट...

लग्जरी टायलेट मे स्पर्श रहित फ्लशिंग, शानदार स्नानागार, स्तनपान कक्ष, हैंड ड्रायर, पेपर नैपकिन व सैलेरी नैपकिन के लिए वेंडिंग मशीन की सुविधा मौजूद रहती है। इसमें बच्चों के लिए कम ऊंचाई के शौचालय व वॉशबेसिन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त, स्वचालित फ्लशिंग,बदबू रहित संचालन,सेंसर आधारित संचालन,स्वयं-सफाई तंत्र,साफ-सफाई के बेहतर अभ्यास,आरामदायक उपयोगकर्ता अनुभव भी प्रदान करने का यह माध्यम बनेगा।

Also Read- Ayodhya News: रामनगरी में एनसीजेडआईएफ का 30वां प्रांतीय सम्मेलन आज से होगा प्रारंभ।

  • 50 लाख की कीमत से बनेंगे लग्जरी टायलेट

नगर निगम अयोध्या के अधिशासी अभियंता पुनीता ओझा ने बताया कि अयोध्या नगर में 50 लाख रुपये की कीमत से 20 लग्जरी टॉयलेट बनाए जाएंगे। अभी तक दो स्थलों चौक व कलेक्ट्रेट का चयन किया गया है। टेंडर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। उनके अनुसार, शीघ्र ही महापौर व नगर आयुक्त मिल कर अन्य स्थलों की चयन प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।