Delhi News: पुलिस मालखाने में लगी भीषण आग, 150 से अधिक गाड़ियां जलकर हुई राख।
राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मौजूद एक पुलिस 'मालखाना' में आग लगने से 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए...

दिल्ली के एक पुलिस मालखाने में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में मालखाने में मौजूद 150 से अधिक गाड़ियां आ गई जो की पूरी तरीके से जलकर खाक हो गईं।
- वजीराबाद इलाके में लगी भीषण आग
राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मौजूद एक पुलिस 'मालखाना' में आग लगने से 150 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस के अनुसार, आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी। आग पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया गया। आग में चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल थे। पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस आग से लाखों रुपए के वाहन जलकर राख़ के ढेर में तब्दील हो गए। मालखाने मे लगी आग के मामले को लेकर एक टीम को गठित कर दिया गया। जो पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी।
- टायर बनाने वाली फैक्ट्री में भी लगी भीषण आग
नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक टायर बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौक ने बताया कि आग ‘एमआरएल टायर’ फैक्टरी में अज्ञात कारणों से लगी, जो ‘साइड बी’ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। बताया गया कि यहां भी लगी आग से लाखों रुपए का टायर जल गया जिससे मालिक को बहुत बड़ा नुकसान हुआ।
What's Your Reaction?






