Lucknow News: उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं जन साहस फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन। 

मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर द्वारा उक्त कार्यक्रम में वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करते हुए प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश...

Mar 26, 2025 - 15:12
 0  43
Lucknow News: उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं जन साहस फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन। 

लखनऊ: उप सचिव, बोर्ड द्वारा Shaping the future of social security for construction workers के विषय पर होटल फेयर फील्ड फील्ड बाय मैरियट लखनऊ में उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सर्न्मिाण कर्मकार कल्याण  बोर्ड एवं जन साहस फाउडेशन  द्वारा आयोजित संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गत दिवस संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के बी०ओ०सी०डब्ल्यू० बोर्ड के प्रतिनिधियों, निजी क्षेत्र, फिलान्थ्रॉपी संगठनों और प्रैक्टिशनर्स सहित प्रमुख हितधारक एक मंच पर उपस्थित होकर निर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने हेतु प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी।

मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, अनिल राजभर द्वारा उक्त कार्यक्रम में वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करते हुए प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश बीओसीडब्ल्यू बोर्ड, जन साहस और अन्य राज्यों के उपस्थित बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के प्रतिनिधियों के बहुमूल्य योगदान के लिए सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया गया।

उन्होंने बताया मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० द्वारा अवगत कराया गया कि यह सम्मेलन देशभर में निर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और निर्माण श्रमिकों के जीवन सार्थक परिवर्तन लाने में सहायक होंगे। उत्तर प्रदेश में निर्माण क्षेत्र सबसे बड़े रोजगार सृजकों में से एक है, जो लाखों श्रमिकों को आजीविका प्रदान करता है और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। हमारा लक्ष्य निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार बीओसीडब्ल्यू को सुदृढ़ करने में सक्रिय रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उपकर के माध्यम से एकत्रित निधियों का प्रभावी उपयोग श्रमिकों के कल्याण के लिए किया जायेगा।

प्रधानमंत्री के कर कमलों से सितंबर 2023 में प्रदेश के सभी मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों का शुभारम्भ किया गया, जहाँ निर्माण श्रमिकों, कोविड से निराश्रित हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तायुक्त आवासीय शिक्षा दी जा रही है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2023-24) में कक्षा-6 में 1,440 बच्चों ने प्रवेश लिया था। आगामी सत्र (2024-25) में कक्षा-6 और 9 में 5,040 नए बच्चों के प्रवेश के साथ कुल 6,480 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे होंगे। इस पहल के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू27.04 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी, 2025 तक लगभग रू 39.33 करोड़ की धनराशि व्यय की गई है। यह योजना, वंचित बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सरकार की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) अब दो नई योजनाएं “डा० भीमराव अम्बेडकर श्रमिक सुविधा केन्द्र” और “विश्वकर्मा श्रमिक सराय योजना” प्रारम्भ करने जा रहा है। इस योजना के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को विभिन्न मूलभूत सुविधाएं एवं सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, विश्वकर्मा श्रमिक सराय योजना के तहत, प्रवासी निर्माण श्रमिकों के लिए अस्थायी आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे श्रमिकों को एक सुरक्षित और नए शहर में कार्य ढूंढनें एवं करने में सुगम होगा। यह योजनाएं निर्माण श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार के संकल्प को दर्शाती हैं।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) के माध्यम से जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण से जुड़े जोखिमों के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इस सम्मेलन एवं परिचर्चा के माध्यम से हमारा उद्देश्य ऐसे नवीन विचारों एवं रणनीतियों को तलाशना है, जिनसे जलवायु परिवर्तन के कारण निर्माण श्रमिकों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सके। इस सम्मलेन के माध्यम से नवाचार की नयी तकनीकियों के प्रयोग हेतु नए विचार आमंत्रित हुए, जिससे निर्माण श्रमिकों हेतु कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाने में और मदद मिलेगी। विभिन्न राज्य बीओसीडब्ल्यू बोर्डों के सामूहिक प्रयासों की सराहना किया कि, जिन्होंने एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड, जन साहस और सभी हितधारकों की सराहना की गयी कि इन्होने इस महत्वपूर्ण चर्चा के लिए प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाने में योगदान दिया है।

राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, मनोहर लाल मन्नू कोरी द्वारा विचार व्यक्त करते हुये बताया गया कि निर्माण क्षेत्र उत्तर प्रदेश और देश के सबसे बड़े रोजगार देने वाले क्षेत्रों में से एक है। लाखों श्रमिक अपने परिश्रम से हमारे शहरों, सड़कों और बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही, यह भी सच है कि इन श्रमिकों को असंगठित क्षेत्र में काम करने के कारण कई तरह की सामाजिक और आर्थिक असुरक्षाओं का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों के कल्याण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि श्रमिकों के लिए उपलब्ध सामाजिक सुरक्षा योजनाएं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएं, उन्हें वित्तीय सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और कौशल विकास के अवसर प्रदान करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज की चर्चाएँ मात्र विचार-विमर्श तक सीमित नहीं रहेंगी. बल्कि इससे ठोस समाधान निकलेंगे, जिन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया जा सकेगा। मैं उत्तर प्रदेश बीओसीडब्ल्यू बोर्ड, जन साहस, और सभी हितधारकों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस सम्मेलन को एक प्रभावी मंच प्रदान किया।

प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० शाासन द्वारा बोर्ड द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुये, सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी अन्य बी०ओ०सी०डब्ल्यू० बोर्ड के उपस्थित प्रतिनिधियों से अपेक्षा की गयी कि वे श्रमिकों से सम्बन्धित समस्याओं, तकनीकी समाधानों, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं से श्रमिकों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के सम्बन्ध में मिलकर कार्य करेंगें अपने सुझाव एवं विचार साझा करेंगें, जिससे श्रमिकों के कल्याण के लिये और बेहतर कार्य किया जा सके। उ०प्र० के सभी 18 मण्डलों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव द्वारा अगवग कराया गया कि यह विद्यालय अपने आप में निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं उन निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये जो प्रवासी प्रकृति के कार्य करते हैं. के लिये प्रदेश सरकार की विशिष्ट पहल है।

पुनीत जोशी, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, ओपन जी2पी, सौरभ मोहन्ती, सीनियर प्रोग्रामर, ई- गर्वन्मेंट फाउंडेशन, कार्तिक धनशेखरन, सीनियर प्रोग्राम, वाइस प्रेसीडेन्ट, टोटल इनवायरमेंट, नीतीश नारायण मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम में डाटा एवं डाटा से सम्बन्धित आधुनिक तकनीकी के प्रयोग पर अपने विचार व्यक्त किये गये।

Also Read- योगी सरकार- 8 साल बेमिसाल- योगी सरकार की छात्रवृत्ति योजना ने 8 वर्षों में बदली लाखों छात्रों की तकदीर।

सचिव, यू०पी० बी०ओ०सी०डब्ल्यू० बोर्ड गजल भारद्वाज द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित योजनाओं तथा उन योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार के लिये तकनीकी नवाचार तथा श्रमिकों के हितलाभ प्रदान किये जाने में आनेवाली अन्य समस्याओं, चुनौतियों से अवगत कराया गया तथा उन चुनौतियों एवं समस्याओं के समाधान के लिये हितधारकों के साथ मिलकर कार्य किये जाने का अनुरोध किया गया। योजना क्रियान्वयन में सुधार के लिये तकनीकी नवाचार एवं जलवायु जोखिमों से निर्माण श्रमिकों की सुरक्षा विशयों पर अन्य राज्य से आये प्रतिनिधियों के साथ एवं अन्य हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों के बी०ओ०सी०डब्ल्यू० बोर्ड के प्रतिनिधि अनामिका तिवारी, श्रम आयुक्त एवं सचिव, असम बीओसीडब्ल्यू, मालाश्री होरकोटी, उप वित्त नियंत्रक, कर्नाटक बीओसीडब्ल्यू, के० जी० जॉनसन, उप सचिव, कर्नाटक बीओसीडब्ल्यू, बलजीत सिंह, उप श्रम आयुक्त, पंजाब बीओसीडब्ल्यू, द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने-अपने राज्यों द्वारा संचालित निर्माण श्रमिकों के हितार्थ योजनाओं एवं अन्य नवाचार तकनीकियों के सम्बन्ध में विचार साझा किये गये। जनसाहस से नितीश नारायण, प्रबंध निदेशक, माइग्रेंट्स रेजिलियंस कोलैबोरेटिव, राजपाल, प्रबंध निदेशक, प्रवीण सिंह, प्रोग्राम लीड, उत्तर प्रदेश, ईशान एवं टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

अपर सचिव, उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, शमीम अख्तर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ध् प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गयाकार्यक्रम में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से अनुपमा गौतम, अपर सचिव, बोर्ड, नीकी नैनसी, उप सचिव, बोर्ड, हिमांशु यादव, विशेष कार्याधिकारी (तकनीकी), बोर्ड एवं शिवम् शर्मा, प्रोजक्ट मैनैजर, ए०वी०एस० आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।