Agra News: डीएम साहब हमारे साथ हुआ धोखा, बच्चों ने कहा- स्कूलों को मिले सजा

बच्चों ने जिलाधिकारी के सामने साल भर पढ़ाई जाने वाले हिंदी कोर्स ए की किताबें तथा शारदा कान्वेंट स्कूल के द्वारा दी गई ड्रेस और आईडी कार्ड तथा रसीद बुक भी सामने रखी इसी के साथ लगभग 10...

Feb 13, 2025 - 22:38
 0  80
Agra News: डीएम साहब हमारे साथ हुआ धोखा, बच्चों ने कहा- स्कूलों को मिले सजा

(आठवीं तक मान्यता प्राप्त स्कूल ने दसवीं की क्लास लगवाई और सीबीएसई के स्कूल ने डमी के फॉर्म भरे)

By INA News Agra.

शारदा कान्वेंट स्कूल आगरा की मान्यता आठवीं क्लास तक ही है लेकिन उसमें प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल ने डमी फॉर्म भरे थे शारदा कॉन्वेंट और प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगना आगरा के मिले जुले अटैचमेंट यानी डमी क्लासेस के खेल के चलते दसवीं की कक्षा के इकतालीस छात्र छात्राओं में मिले एडमिट कार्ड में हिंदी का सब्जेक्ट कोड "ऐ" के स्थान पर "बी" बदल जाने पर स्कूलों के द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया है इस पर स्कूली बच्चों ने पापा संस्था के दीपक सिंह सरीन के माध्यम से जिलाधिकारी आगरा की शरण ली.

बच्चों ने जिलाधिकारी के सामने साल भर पढ़ाई जाने वाले हिंदी कोर्स ए की किताबें तथा शारदा कान्वेंट स्कूल के द्वारा दी गई ड्रेस और आईडी कार्ड तथा रसीद बुक भी सामने रखी इसी के साथ लगभग 10 प्रार्थना पत्र भी उन्हें सौंपे और उन्हें बताया की एडमिट कार्ड पर जब शारदा कॉन्वेंट स्कूल के स्थान पर प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम देखने पर उनसे पूछा गया कि यह तो दूसरे स्कूल का नाम है.

तब उन्होंने हमें दूसरे स्कूल की ड्रेस भी दी और कहा कि यही पहन कर तुम्हें पेपर देने जाना है तुम्हारा रजिस्ट्रेशन प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल से हुआ है, डीएम साहब ने इस गंभीर विषय को देखते हुए बच्चों से तमाम सवाल जवाब भी किए और उन्होंने कहा कि दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, पापा संस्था से दीपक सिंह सरीन ने डीएम साहब को बताया कि आगरा जिले में डमी एडमिशन कराने वाले स्कूलों का पूरा एक सिंडिकेट काम कर रहा है.

Also Read: Lucknow News: परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित कर दिव्यांग बच्चों का भविष्य संवारेगी योगी सरकार

दीपक ने सीबीएसई बोर्ड के द्वारा चलाए जा रहे डमी स्कूलों के खिलाफ वाले अभियान की जानकारी भी डीएम साहब को दी और उनसे आगरा जिले में चल रहे तमाम डमी स्कूलों पर कार्रवाई करने का निवेदन किया, जिलाधिकारी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त दोनों स्कूलों के खिलाफ़ जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने हेतु पत्र अग्रसारित कर दिया.

दीपक सिंह सरीन ने बताया कि जिलाधिकारी को जल्द ही आगरा के तमाम डमी स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि इस गोरख धंधे पर लगाम लग सके और बच्चों की भविष्य से हो रहा खिलवाड़ बच सके इसी के साथ पापा संस्था प्रधान हायर सेकेंडरी स्कूल और शारदा कॉन्वेंट स्कूल की मान्यता खत्म कराने के लिए सीबीएसई बोर्ड दिल्ली के मुख्यालय पर भी संपर्क करके कार्रवाई की मांग करेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow