Ballia News : योमे आशुरा पर  अक़ीदत साथ अंजुमन हाशिमियां के सदस्यो ने किया जंजरी मातम

बलिया में बिशुनी पुर मोहल्ला स्थित मुनीर हसन जैदी के इमामबाड़े से 10 वीं मोहर्रम यानी यौमें आशूरा के आशूर के मौके पर रविवार को अपरान्ह मोहल्ला बिशुनीपुर स्थित..

Jul 6, 2025 - 23:48
 0  73
Ballia News : योमे आशुरा पर  अक़ीदत साथ अंजुमन हाशिमियां के सदस्यो ने किया जंजरी मातम

Report- S.Asif Hussain zaidi

By INA News Ballia.

बलिया में बिशुनी पुर मोहल्ला स्थित मुनीर हसन जैदी के इमामबाड़े से 10 वीं मोहर्रम यानी यौमें आशूरा के आशूर के मौके पर रविवार को अपरान्ह मोहल्ला बिशुनीपुर स्थित मुनीर हसन जैदी के इमामबाड़े से अक़िदत जुलूस निकाला, जिसमे  ताजिया आलम के साथ अंजुमन हाशिमियां के सदस्यो ने जंजरी मातम किया और साहिबे ब्याज़ शहंशाह जैदी अली  जैदी के नौहा खानी और मातम के बीच ताजिये और ताबूत,अलम आदि तबरूकात के साथ बरामद हुए।

जो अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ देर शाम शिया जामा मस्जिद स्थित मौला अब्बास के रौजे पर पहुंचा जहां सलाम के बाद नम आंखो से बाद सलाम ताजिया और तबरूकात ठंडे किये गये। इस अवसर पर अंजुमन हाशिमिया बिशुनीपुर के आसिफ जैदी,रविश हैदर लकी हैदर जैदी ज़हीन हैदर जैदी जैनुल आबेदीन उर्फ जैन जैदी ,महफूज आलम,रियाजुल हसन,नबील हैदर,रशि हुसैन,रविश हैदर,जैनुल आबेदीन जैदी,डा.सलीस हैदर,हसरत हसन,रहबर रज़ा,दिलदार हुसैन आदि जंजीरी मातम और नौहाखानी करते रहे।

Also Click : Deoband News : गुरू हरकिशन ट्रस्ट ने राजेश अनेजा व लक्ष्य अरोड़ा का किया अभिनंदन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow