Bihar News: बिहार में BJP विधायक ने मुसलमानों को दी नसीहत, अगर रंग से है दिक्कत तो घर से ना निकले बाहर, सियासी घमासान हुआ शुरू।
होली का त्योहार शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और उसी दिन मुस्लिम समुदाय का रमजान का दूसरा जुम्मा पड़ रहा है। अब ऐसे में कई प्रदेशों की...

बिहार में भाजपा विधायक ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद से अब घमासान शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है। उनके बयान के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी उनको आढ़े हाथ लेते हुए दिखाई दे रहे।
- होली को लेकर मुसलमानों को दी नसीहत
होली का त्योहार शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और उसी दिन मुस्लिम समुदाय का रमजान का दूसरा जुम्मा पड़ रहा है। अब ऐसे में कई प्रदेशों की पुलिस दोनों के त्योहारों को सम्पन्न कराने की कोशिश कर रही है। लेकिन उसकी बावजूद भी कुछ राजनीतिक नेता ऐसे विवादित बयान दे रहे हैं जिसके बाद से राजनीति शुरू होते हुए दिखाई दे रही। बिहार के भारतीय जनता पार्टी से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए होली के त्यौहार को लेकर कहा कि अगर मुसलमानों को होली के त्योहार से ऐतराज है और उन्हें लगता है कि उनके ऊपर रंग पढ़ने से उनकी आस्था को ठेस पहुंचेगा तो में अपील करता हूं कि उस दिन आप लोग अपने घरों से बाहर न निकले। अब उनके बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सामने आए और उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी के विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
- विधायक बोले साल में पढ़ते हैं 52 जुम्मे
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘‘मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसीलिए उन्हें हिंदुओं के त्यौहार को अच्छे से मनाने दीजिए। अगर होली के दिन किसी मुस्लिम के ऊपर रंग लग जाए तो उसे बुरा नहीं मानना चाहिए। उन्हें लगता है कि रंग से उनको दिक्कत होगी तो वह अपने घरों से बाहर न निकले।
वही भाजपा विधायक के इस बयान तेजस्वी यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस पर तीखी प्रक्रिया देते हुए कहा कि यह "आपके बाप का राज नहीं है" उनके खिलाफ ऐसी प्रतिक्रिया देने पर मामला दर्ज होना चाहिए। बचौल को याद रखना चाहिए कि यह बिहार है, जहां आरएसएस-भाजपा और संघ परिवार के मंसूबे हर बार नाकाम हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वे हमारे मुस्लिम भाइयों को परेशान कर सकते हैं तो मैं उनको बता दूं कि उनकी सुरक्षा के लिए 5 से 6 हिंदू हमेशा तैयार रहते हैं। उनके मंसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे।
What's Your Reaction?






