Hardoi News: अवैध खनन पर शिकंजा- मशीन जब्त, खनन अधिकारी ने ठोका जुर्माना।
खनन कर रही मशीन को सूचना मिलने पर खनन अधिकारी द्वारा पकड़कर सीज करने की कार्रवाई करने के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के ,....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
अरवल। खनन कर रही मशीन को सूचना मिलने पर खनन अधिकारी द्वारा पकड़कर सीज करने की कार्रवाई करने के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी अजीत सिंह को सूचना मिली की ग्राम चांदा महमूदपुर में एक मशीन जो ट्रैक्टर से जमीन को लेवल करने का काम करती है, के द्वारा खनन किया जा रहा है। खनन अधिकारी द्वारा खनन की सूचना पुलिस को दी गई।
खनन अधिकारी द्वारा मौके पर मशीन को खनन करते पकड़ लिया गया और अरवल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मशीन को थाने लाकर खनन अधिकारी एवं पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही एवं सीज करने के पश्चात जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई। खनन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन पर पूर्णतया लगाम लगाई जाएगी और अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?