हरदोई: डीएम ने हरदोई ईओ को फटकार लगाई, पाईप लाईनों का विस्तार करने के निर्देश दिए

हरदोई नगर पालिका में योजना के अंतर्गत कार्य न प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी हरदोई को कड़ी फटकार लगायी। नगर निकायों में जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। अमृत योजना में पाईप..

Dec 12, 2024 - 21:32
 0  48
हरदोई: डीएम ने हरदोई ईओ को फटकार लगाई, पाईप लाईनों का विस्तार करने के निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में डूडा, नगर विकास विभाग और जल निगम नगरीय की बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि वंदन योजना के अंतर्गत तेजी से निर्माण की कार्रवाई की जाये।

हरदोई नगर पालिका में योजना के अंतर्गत कार्य न प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी हरदोई को कड़ी फटकार लगायी। नगर निकायों में जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। अमृत योजना में पाईप लाईनों का विस्तार किया जाये।जल निकासी को निर्बाध रखा जाये। कान्हा गौशालाओं का निर्माण कार्य जल्द कराया जाये। कलेक्ट्रेट परिसर में चिन्हित स्थानों पर शौचालय का निर्माण जल्द प्रारम्भ किया जाये। निर्माण कार्यों में वित्तीय नियमों व शासनादेश का पूरा ध्यान रखा जाये।

Also Read: हरदोई: टेनी गांव में चकबंदी के मामले में धरने पर बैठे किसानों से डीएम ने की बात, अधिकारियों को निर्देश दिए

पूर्ण कार्यों का सत्यापन कराया जाये। नगर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। समय से संग्रह केंद्रों से एमआरएफ सेंटरों तक कूड़ा पहुँचाया जाये। डूडा को उन्होंने निर्देश दिए कि वेंडरों की सोशल प्रोफ़ाइलिंग का कार्य कराया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow