Hardoi : मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में गाजू में KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, गाजी 11 चैंपियन

गाजू क्षेत्र के गोठवा गांव में आयोजित KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा रहे। जिले में पह

Dec 25, 2025 - 21:16
 0  20
Hardoi : मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में गाजू में KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, गाजी 11 चैंपियन
Hardoi : मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में गाजू में KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, गाजी 11 चैंपियन

Report : मुकेश सिंह

संडीला- हरदोई : गाजू क्षेत्र के गोठवा गांव में आयोजित KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा रहे। जिले में पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) के माध्यम से टीमों का गठन कर KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मैच 7 दिसंबर को खेला गया था। फाइनल मुकाबला गाजी 11 के कप्तान आकाश और शाहाबाद की टीम के बीच खेला गया। शाहाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में गाजी 11 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में दो विकेट खोकर 150 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में सचिन को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सोहेल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देते हैं और खेल से शरीर स्वस्थ, ऊर्जावान व मानसिक रूप से संतुलित रहता है। टूर्नामेंट का सफल आयोजन नफीस अली द्वारा किया गया। अंपायरिंग राजेश राणा व नफीस ने की, जबकि कमेंट्री शोएब सर और नरेंद्र वर्मा ने निभाई। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। आयोजन समिति में वसीम गाजी, गुड्डू गाजी, सानू, अरबाज, अरशद अली, अरुण शुक्ला सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Also Click : Hardoi : हरदोई में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने ग्राम चक में रात्रि चौपाल की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow