Hardoi : मेला में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेः- अनुनय झा

उन्होने मेला कमेटी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश शोभा यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिता है इसलिए मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए सफाई, पेयजल, प्रका

Sep 3, 2025 - 00:13
Sep 3, 2025 - 00:21
 0  75
Hardoi : मेला में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेः- अनुनय झा
विधायिका सण्डीला अलका अर्कवंशी, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सैकड़ों वर्ष पुराने ऐतिहासिक महावीर जी झण्डा मेला शोभा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया

भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेंटिंग करायें तथा आराजक तत्वों पर नजर रखेंः-नीरज जादौन

विधायिका सण्डीला अलका अर्कवंशी, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ जनपद की तहसील सण्डीला में श्री हनुमान जी मंदिर (महावीरन) परिसर में 01 से 04 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले सैकड़ों वर्ष पुराने ऐतिहासिक महावीर जी झण्डा मेला शोभा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली तथा श्री हनुमान जी मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया।उन्होने मेला कमेटी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश शोभा यात्रा सकुशल सम्पन्न कराना प्राथमिता है इसलिए मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए सफाई, पेयजल, प्रकाश तथा ठहरने की उचित व्यवस्था करायें और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये श्रद्वालुओं के सुगम यातायात के लिए एवं भीड़ नियंत्रण के लिए निर्धारित स्थानों पर बैरिकेंटिंग करायें तथा आराजक तत्वों पर नजर रखें और किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, तहसीलदार अमित कुमार यादव, सिओं सण्डीला व प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।

Also Click : Lucknow : सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर ने मारी बाजी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow