Hardoi News: हरदोई में पति ने गुस्से में पत्नी की नाक काटी, प्रेमी के साथ बातचीत बनी वजह, पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ...

Jun 19, 2025 - 12:24
Jun 19, 2025 - 12:24
 0  120
Hardoi News: हरदोई में पति ने गुस्से में पत्नी की नाक काटी, प्रेमी के साथ बातचीत बनी वजह, पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी के साथ फोन पर बात करने की शंका के चलते गुस्से में आकर उसकी नाक दांतों से काट ली। घटना के बाद आरोपी पति ने खुद अपनी रक्तरंजित पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और कटी हुई नाक को एक डिब्बे में रखकर साथ ले गया, जहां उसने डॉक्टरों से नाक जोड़ने की मांग की। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव के निवासी रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही एक युवक सुशील कुमार के साथ पिछले 10 महीनों से प्रेम संबंध था। बुधवार (18 जून 2025) की देर शाम, पूजा अपने प्रेमी सुशील के घर गई थी। इसकी भनक लगते ही रामखेलावन भी पीछे-पीछे सुशील के घर पहुंच गया। वहां पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर वह आगबबूला हो गया।

रामखेलावन ने पहले पूजा को समझाने की कोशिश की और घर वापस चलने को कहा, लेकिन पूजा के इनकार करने पर उसका गुस्सा और भड़क गया। गुस्से में आपा खोकर रामखेलावन ने सबके सामने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। पूजा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना के बाद सुशील कुमार ने पूजा की कटी हुई नाक को एक डिब्बे में रखकर हरियावां थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही हरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पूजा को तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पूजा की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कटी हुई नाक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में रखकर मेडिकल कॉलेज भेजा, ताकि प्लास्टिक सर्जरी के जरिए उसे जोड़ा जा सके।

हरियावां थाने में पूजा की शिकायत और सुशील की तहरीर के आधार पर रामखेलावन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 116/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। अस्पताल में भर्ती पूजा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी शादी रामखेलावन से 10 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। पूजा का आरोप है कि रामखेलावन उसे लंबे समय से प्रताड़ित करता था, जिसके चलते वह सुशील के करीब आई। उसने यह भी कहा कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर सुशील के घर गई थी।

Also Read- Lucknow News : इंटरनेशनल योग दिवस पर Y-Break योगा को भी प्रोत्साहित करेगी योगी सरकार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।