Hardoi News: जिले की सीमा पर लगा दूरी बताने वाला बोर्ड आंधी में हुआ उल्टा, नहीं पड़ी किसी जिम्मेदार की नजर।
कन्नौज हरदोई सीमा पर कुसुमखोर गंगापुल के पास लगा जिले, कस्बे एवं तहसील की दूरी बताने वाला बोर्ड पिछली आधी में लटक...
कन्नौज/ हरदोई/ अरवल। कन्नौज हरदोई सीमा पर कुसुमखोर गंगापुल के पास लगा जिले, कस्बे एवं तहसील की दूरी बताने वाला बोर्ड पिछली आधी में लटक कर उल्टा हो गया। काफी दिन भी जाने के बाद भी किसी जिम्मेदार की नजर न पड़ने से यह अभी तक उल्टा ही पड़ा है, जिससे आने जाने वाले लोगों को दूरी पता करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उल्टा होने से इसके जमीन में गिरने का डर भी बना हुआ है, जिससे आने वाले भविष्य में दुर्घटना की संभावनाएं भी हैं। जिम्मेदारों को इस बोर्ड का संज्ञान लेना चाहिए और इसे सीधा करवा कर संभावित दुर्घटना से बचने का प्रयास भी करना चाहिए।
What's Your Reaction?