Kanpur : कानपुर में हुसैनी फेडरेशन का शिक्षा कार्यक्रम: अंजुमनों की बैठक में रूपरेखा तय

कानपुर की सभी अंजुमनों के सचिवों ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हमारी कौम की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी तरक्की और बेहतर भ

Oct 12, 2025 - 21:35
 0  82
Kanpur : कानपुर में हुसैनी फेडरेशन का शिक्षा कार्यक्रम: अंजुमनों की बैठक में रूपरेखा तय
कानपुर में हुसैनी फेडरेशन का शिक्षा कार्यक्रम: अंजुमनों की बैठक में रूपरेखा तय

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा कार्यक्रमों के तहत हुसैनी फेडरेशन कानपुर ने शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसी कड़ी में शहर की सभी अंजुमनों की एक महत्वपूर्ण बैठक इमामबाड़ा हादी बेगम, कर्नल गंज में बुलाई गई। बैठक में चेयरमैन हाजी कबीर जायदी, सदस्यों और सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। चर्चा में शिक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा और अंजुमनों की भूमिका पर विस्तार से बात हुई।

कानपुर की सभी अंजुमनों के सचिवों ने कहा कि आज के समय में शिक्षा हमारी कौम की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी तरक्की और बेहतर भविष्य के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो हमें अपने बच्चों को ज्ञान की रोशनी से जगाना होगा। अच्छी शिक्षा देकर ही हम समय की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।इस मौके पर चेयरमैन हाजी कबीर जायदी ने कहा कि हुसैनी फेडरेशन हमेशा आप सबके साथ है। बैठक में अहसान हुसैन, यूसुफ जाफरी, हाजी कबीर जायदी, मुजीबुल हसन रिजवी, डॉ. जुल्फिकार अली रिजवी, डॉ. मिस्बाह जायदी, नवाब मुमताज हुसैन रिजवी, नवाब फरहत हुसैन रिजवी, इब्ने हसन जायदी, राशिद जायदी, एमन रिजवी, मुशर्रफ हुसैन, रजि अब्बास, कमर रिजवी, हसन रजा, शकील अब्बास रिजवी, यूसुफ जाफरी, मुंतजिर रिजवी आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : बोली मृतक की पत्नी – बाबा सिर्फ आप ही कर सकते हैं दलितों की रक्षा, योगी बोले- पीड़ित परिवार के आंसू के हर बूंद का लिया जाएगा हिसाब, मिलेगा न्याय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow