Deoband : सीटू के जिलाध्यक्ष बने शिवकुमार,अमनपाल उपाध्यक्ष चुने गए
योगेंद्र कुमार, वेदपाल, पप्पू और राव दाऊद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। सात नवंबर से गोंडा में होने वाले तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए चार सदस्यी
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस का हुआ इसरा सम्मेलन
देवबंद। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस के इसरा सम्मेलन में संगठन की रिपोर्ट पेश की गई। साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें शिव कुमार को जिलाध्यक्ष चुना गया। रविवार को रेलवे रोड पर आयोजित हुए सम्मेलन में जिला संयोजक सुरेंद्र ने पिछले तीन वर्षों की सांगठनिक, आंदोलनात्मक और आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें शिव कुमार जिलाध्यक्ष, अमनपाल उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार जिला मंत्री, बसंत कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।
योगेंद्र कुमार, वेदपाल, पप्पू और राव दाऊद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। सात नवंबर से गोंडा में होने वाले तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए चार सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड सुरेंद्र सिंह ने मजदूर वर्ग की एकता और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष चलाने का आह्वान किया। अध्यक्षता शिवकुमार ने दी। इस मौके पर काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









