Kanpur News: तहफ्फुज़े औक़ाफ कान्फ्रेंस 25 अक्टूबर को मदरसा जामे उल उलूम पटकापुर में, तैयारियां तेज़। 

मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कान्फ्रेंस में आल इण्डिया मुस्लिम ....

Oct 21, 2024 - 18:23
 0  47
Kanpur News: तहफ्फुज़े औक़ाफ कान्फ्रेंस 25 अक्टूबर को मदरसा जामे उल उलूम पटकापुर में, तैयारियां तेज़। 

कानपुर। शहर की प्रसिद्ध दीनी दर्सगाह मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के जे़रे एहतमाम ‘‘तहफ्फुज़े औक़ाफ कान्फ्रेंस’ आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में दिनांक 25 अक्तूबर 2024 जुमा को बाद शाम 06ः00 से 09ः00 बजे तक आयोजित हो रही है।

कान्फ्रेंस के आयोजक मदरसा जामे उल उलूम के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कान्फ्रेंस में आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना फज़लुर्रहीम मुजद्द्दि, जामिया अरबिया हथौरा बांदा के नाज़िम मौलाना सैयद हबीब अहमद बांदवी, दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के नाज़िरे आम मौलाना सैयद जाफर मसूद नदवी और आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली अतिथि के रूप में तशरीफ ला रहे हैं।

Also read- Kanpur News: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत।  

उन्होंने बताया कि कान्फ्रेंस की तैयारियां तेज़ कर दी गईं हैं, शहर व आस-पास से बड़ी संख्या में लोगों के शिर्कत की सूचना है। मदरसा के मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने शहर के अवाम से इस महत्वपूर्ण कान्फ्रेंस में शिर्कत की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।