Kanpur News: हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस ....

Kanpur News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एंव सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता कानपुर नगर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बर्रा कानपुर नगर के नेत्तृव में बर्रा पुलिस की टीम द्वारा शिवपूजन शुक्ला पुत्र चन्द्रशेखर शुक्ला निवासी 134ए पुरानी वस्ती नौवस्ता थाना हनुमन्त विहार जनपद कानपुर नगर की लिखित सूचना कि उसकी पुत्री शीतल शुक्ला का अभियुक्त शिवम द्वारा चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 68/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
जिसमें वांछित अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महेशपुर पोस्ट असनी थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर हाल पता म०नं० ईडब्लूएस 100 बर्रा साऊथ में किराये पर थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष को मुखविर की सूचना पर अभियुक्त शिवम कुमार उपरोक्त दिनांक 11.03.2025 को समय 22.15 बजे संतोष बाबा मंदिर से थोड़ा आगे फत्तेपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः शिवम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम महेशपुर पोस्ट असनी थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर हाल पता म०नं० ईडब्लूएस 100 बर्रा साऊथ में किराये पर थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष।
Also Read- Kanpur News: बेटी नें एम फार्मा मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर कानपुर का गौरव बढ़ाया।
बरामदगी का विवरणः अभियुक्त के कब्जे से मृतिका शीतल की एक पायल व घटना के समय अभियुक्त के पहने हुये कपडे पैन्ट-शर्ट रंग काला जिस पर खून के धब्बे हैं व एक अदद मोबाइल। जहाँ उसकी जान पहचान शीतल उर्फ छवि से हुई थी जिनकी इस्टाग्राम पर भी बात चीत होती थी। दिनांक 10.03.2025 को मृतिका शीतल शुक्ला अपनी दोस्त दीक्षा द्विवेदी के साथ कर्रही रोड पर अभियुक्त को मिली थी जिसको अभियुक्त ने अपने कमरे पर बुलाया था। मृतिका शीतल शुक्ला द्वारा अभियुक्त के मोबाइल पर उसकी पुरानी प्रेमिका के साथ फोटो देख लेने पर बेवफाई का आरोप लगाते हुये प्रेम सम्बन्ध तोडने की बात कह कर गुस्से में जाने लगी और अभियुक्त द्वारा रोकने का प्रयास करने पर न मानने पर अभियुक्त शिवम कुमार उपरोक्त द्वारा मृतिका का मुँह दवाकर घर पर रखे लोहे के चाकू से गला काट कर हत्या की गयी हैं।
What's Your Reaction?






