कानपुर मेट्रो : कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में 150वां पाइल कैप बनकर तैयार 

इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार ने कहा, “कॉरिडोर-2 के अंतर्गत एलिवेटेड सेक्शन का सिविल कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 150वीं पाइल

Sep 10, 2025 - 21:15
 0  32
कानपुर मेट्रो : कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में 150वां पाइल कैप बनकर तैयार 
कानपुर मेट्रो : कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड सेक्शन में 150वां पाइल कैप बनकर तैयार 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कॉरिडोर-2 (सीएसए – बर्रा-8) के एलिवेटेड सेक्शन (एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8) का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस सेक्शन के वायाडक्ट (पुल) और स्टेशनों के लिए आवश्यक कुल 203 पाइल कैप्स में से 150 पाइल कैप्स का निर्माण पूरा कर लिया गया है। आज निर्माणाधीन शास्त्री चौक स्टेशन के पास 150वें पाइल कैप की कास्टिंग (ढलाई) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) की इंजीनियरिंग टीम द्वारा सफलतापूर्वक पूरी की गई।इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक  सुशील कुमार ने कहा, “कॉरिडोर-2 के अंतर्गत एलिवेटेड सेक्शन का सिविल कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 150वीं पाइल कैप की ढलाई पूर्ण हो चुकी है और नौबस्ता स्थित कास्टिंग यार्ड में प्री-कास्ट संरचनाओं का निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी इंजीनियरों की टीम शहरवासियों को समय पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है।”

  • क्या होता है पाइल कैप?

मेट्रो अवसंरचना के निर्माण में पाइलिंग कार्य नींव का कार्य करता है। इसमें जमीन के भीतर गहराई तक खोदाई कर लोहे का जाल डाला जाता है। आमतौर पर 3 से 6 पाइलों के समूह पर एक पाइल कैप कास्ट किया जाता है, जो आगे चलकर पिलर्स (स्तंभों) का आधार बनता है। पाइल कैप, पूरे वायाडक्ट की संरचनात्मक मजबूती सुनिश्चित करता है।

  • कॉरिडोर-2 (सीएसए – बर्रा-8) की रूपरेखा

विदित हो कि लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए - बर्रा-8) में से 4.50 किमी सेक्शन एलिवेटेड है, जिसका निर्माण दो हिस्सों में हो रहा है; पहला हिस्सा कंपनी बाग चौराहे से सीएसए परिसर में स्थित कॉरिडोर-2 डिपो रैंप तक और दूसरा हिस्सा डबल पुलिया रैंप से बर्रा-8 तक। इस एलिवेटेड सेक्शन में 5 स्टेशन निर्माणाधीन हैं; कृषि विश्वविद्यालय, विजय नगर चौराहा, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8। कॉरिडोर-2 में इस एलिवेटेड सेक्शन के अलावा 3 स्टेशनों (रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया) वाला लगभग 4.10 किमी लंबा अंडरग्राउंड सेक्शन भी है, जिसके टनलिंग का कार्य प्रगति पर है।

गौरतलब है कि लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 16 किमी लंबे रूट पर चल रहीं हैं। कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन (कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता) और लगभग 8.60 किमी लंबे समग्र कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) का सिविल निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा है।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश पुलिस के 84 निरीक्षकों को मिली पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow