Kanpur News: 134 वें जन्मउत्सव पर अंबेडकर चेतना रैली का आयोजन
धनीराम बौद्ध ने कहा कि अगर बाबा साहब संविधान लागू न करते तो हम लोगों को पानी भी पीने को नहीं मिलता कार्यक्रम के संयोजक व भारतीय दलित पैंथर उ प्र के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर ध...

By INA News Kanpur.
कानपुर: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्मउत्सव समारोह पर्व पर डॉ अंबेडकर चेतन वाहन रैली का आयोजन कंपनी बाग नवाबगंज चौराहे से निकल गई। कार्यक्रम नवाबगंज स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण कर शुभारंभ किया गया।यात्रा नवाबगंज, राजीव पेट्रोल पंप चौराहा, ऐलन गंज, मकरावट गंज, चुन्नीगंज चौराहा, लाल इमली चौराहा, नवीन मार्केट चौराहा परेड चौराहा बड़ा चौराहा से होती हुई अंबेडकर प्रतिमा पर नानाराव पार्क पर समापन हुई समापन के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर जीवन पर प्रकाश डाला।
Also Read: Palwal News: जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मनाया
धनीराम बौद्ध ने कहा कि अगर बाबा साहब संविधान लागू न करते तो हम लोगों को पानी भी पीने को नहीं मिलता कार्यक्रम के संयोजक व भारतीय दलित पैंथर उ प्र के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध जी अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव समारोह दिनांक 14-04-2025 को सम्पूर्ण विश्व में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है।आप सभी छोटी पार्क मैकराबर्टगंज कानपुर नगर में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम के दौरान पैंथर धनीराम बौद्ध अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश, पादरी जितेंद्र सिंह पादरी सैमुअल सिंह, शफीक सिद्दीकी, डॉक्टर जे आर बौद्ध, पंकज जयसवाल डॉ मानवेंद्र, इंजीनियर कोमल सिंह, जीतू कैथल आदि लोग रहे।
What's Your Reaction?






