Kanpur: 50वें हुसैन दिवस समारोह पर दो दिवसीय गोल्डन जुबली कार्यक्रम का होगा आयोजन, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
दिल्ली से हजरत मौलाना कल्बे रूशईंद, अयोध्या से डाक्टर पंडित अमरनाथ मिश्रा, कश्मीर से मौलाना गुलाम रसूल नूरी, मुंबई से मौलाना अली अब्बास खान, अलीगढ़ से मौलाना शाहिद हुसैन मीसम, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड से जनाब यूसुफ अब्बास, आदि मौजूद रहेंगे।
Kanpur News INA.
कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए हुसैनी फेडरेशन के चेयरमैन हाजी कबीर जैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनी फेडरेशन अपने 50 वें हुसैन दिवस समारोह के अवसर पर आगामी 9 व 10 नवंबर को परेड स्थित रजबी ग्राउंड पर दो दिवसीय गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद लखनऊ से शिरकत करेंगे, इसके अलावा दिल्ली से हजरत मौलाना कल्बे रूशईंद, अयोध्या से डाक्टर पंडित अमरनाथ मिश्रा, कश्मीर से मौलाना गुलाम रसूल नूरी, मुंबई से मौलाना अली अब्बास खान, अलीगढ़ से मौलाना शाहिद हुसैन मीसम, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड से जनाब यूसुफ अब्बास, आदि मौजूद रहेंगे। जलसे में हाई स्कूल और इंटर के छात्रों में वरीयता क्रम के आधार पर इनाम भी वितरित किया जाएगा जो कि इस प्रकार रहेगा पहला इनाम 3001 रुपया, दूसरा 2001, व तीसरा 1001 रुपया दिया जाएगा।
Also Read: Naimisharanya: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध गम्भीर रूप से घायल, आत्महत्या करने का किया था प्रयास
मदरसे के लगभग 200 बच्चों का क्विज कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें उत्तीर्ण होने वाले 72 बच्चों को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। छात्रों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट से भी नवाजा व सम्मानित किया जाएगा। वार्ता में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में लंगड़े हुसैनी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अनेकों लोगों को सिलाई मशीन व कंबल भी वितरित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?