Lucknow : प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध- सूर्य प्रताप शाही

उन्होंने कहा कि रबी सीजन के लिए उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अभी 4.35 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है, जो गत वर्ष की इसी अवधि

Nov 2, 2025 - 22:29
 0  23
Lucknow : प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध- सूर्य प्रताप शाही
Lucknow : प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध- सूर्य प्रताप शाही

कृषि मंत्री ने की उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा 

लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में खाद की अद्यतन उपलब्धता की समीक्षा की गई और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है जिसे किसानों को उनकी जोत के अनुपात में उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसकी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रबी 2025-26 सीजन के लिए प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। एमएफएमएस पोर्टल के अनुसार 2 नवंबर 2025 तक कुल 35.68 लाख मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हो चुका है, जिनमें से 9.77 लाख मीट्रिक टन की बिक्री की जा चुकी है। इस प्रकार राज्य में 25.91 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उपलब्ध है। यह गत वर्ष की इसी अवधि में उपलब्ध मात्रा 24.32 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 1.59 लाख मीट्रिक टन अधिक है।

उन्होंने कहा कि रबी सीजन के लिए उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अभी 4.35 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.94 लाख मीट्रिक टन अधिक है। एनपीके 4.80 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध है। जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.60 लाख मीट्रिक टन अधिक है। इसके साथ ही यूरिया की उपलब्धता 12.71 लाख मीट्रिक है। इसी प्रकार एसएसपी की उपलब्धता 3.03 लाख मीट्रिक टन है। एमओपी की उपलब्धता 1.02 लाख मीट्रिक टन है। इसमें से सहकारिता (कोआपरेटिव सोसाइटी) के पास 5.27 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.80 लाख मीट्रिक टन डीएपी तथा 1.13 लाख मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है।

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि समितियों और बिक्री केंद्रों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई गई है इसलिए किसान एक साथ भारी संख्या में कतार लगाने के बजाय अपनी सुविधानुसार समितियों या प्राइवेट दुकानों पर जाकर खाद ले सकते हैं। सभी किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध करायी जाएगी।

Also Click : Hardoi : हरदोई में धान खरीद केंद्रों पर 89 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow