Lucknow : लखनऊ में सहकारिता सम्मेलन और एक्सपो: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

युवाओं, छात्रों और नए उद्यमियों से अपील की गई कि वे गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में सुबह नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। साथ ही स

Dec 19, 2025 - 23:54
 0  20
Lucknow : लखनऊ में सहकारिता सम्मेलन और एक्सपो: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
Lucknow : लखनऊ में सहकारिता सम्मेलन और एक्सपो: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक चेयरमैन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज के समय में सहकारिता रोजगार और उद्यमिता बढ़ाने का मजबूत तरीका है। इस सम्मेलन में युवाओं को समझाया जाएगा कि समूह बनाकर सहकारी समिति बनाएं और सरकारी सहकारिता योजनाओं का फायदा उठाकर वे खुद पर निर्भर बन सकते हैं।

युवाओं, छात्रों और नए उद्यमियों से अपील की गई कि वे गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में सुबह नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। साथ ही सहकारिता एक्सपो में विभिन्न सहकारी संस्थाओं के उत्पाद और ओडीओपी योजना के तहत अलग-अलग जिलों के उत्पाद देख सकते हैं। इन उत्पादों के बनाने वालों और दुकानदारों से उनके अनुभव भी जान सकते हैं।

इसके अलावा कृषि, डेयरी, मत्स्य पालन, भंडारण और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में सहकारिता के जरिए करियर बनाने की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह सम्मेलन अपने जिले में नए स्टार्टअप और सहकारी उद्योग शुरू करने के तरीके भी सिखाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुख्य वक्ता होंगे और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर अध्यक्षता करेंगे।

Also Click : Sitapur : सीतापुर में डीएम ने की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 की तैयारियों की समीक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow