Barabanki : बाराबंकी में नशे में वाहन चलाने के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान
टीम ने चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की शपथ भी दिलाई। वहीं यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी ने दो नशे में वाहन चलाने वालों के चालान किए, चार ओव
बाराबंकी में सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने रात में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला और यातायात प्रभारी रामयतन यादव की टीम ने पटेल तिराहा, पल्हरी चौराहा और हैदरगढ़ बाईपास के पास चेकिंग की। कई वाहन चालकों की सांस जांच उपकरण से जांच की गई, जिसमें एक ट्रक और एक दोपहिया वाहन चालक नशे में पाए गए। उनके चालान काटे गए। टीम ने चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की शपथ भी दिलाई। वहीं यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी ने दो नशे में वाहन चलाने वालों के चालान किए, चार ओवरलोड वाहनों को जब्त किया और अन्य नियम उल्लंघनों में 16 चालान काटे।
Also Click : Sitapur : सीतापुर में डीएम ने की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 की तैयारियों की समीक्षा
What's Your Reaction?