Lucknow : युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर, यूपीएसडीएम द्वारा ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित

मिशन निदेशक ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए सार्थक और टिकाऊ रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना ही

Sep 1, 2025 - 22:48
 0  39
Lucknow : युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर, यूपीएसडीएम द्वारा ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित
युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने पर जोर, यूपीएसडीएम द्वारा ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित

लखनऊ : वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) द्वारा आज मिशन मुख्यालय, लखनऊ में ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप की अध्यक्षता मिशन निदेशक पुलकित खरे ने की।

मिशन निदेशक ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए सार्थक और टिकाऊ रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना ही मिशन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) को मजबूती दी जाएगी और केवल सेक्टर स्किल काउंसिल (SSC) द्वारा प्रमाणित ट्रेनर ही प्रशिक्षण देने के पात्र होंगे।इस अवसर पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ें, ताकि युवा सशक्त बनकर उत्तर प्रदेश की प्रगति में सहभागी बन सकें।

वर्कशॉप में उपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन पोर्टल की विभिन्न गतिविधियों, प्रक्रियाओं और नवीन अपडेट्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, सहायक निदेशक डॉ. एम.के. सिंह तथा सहायक प्रबंधक (आईटी) विजय नामदेव भी उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : बालवाटिका: योगी सरकार की पहल से पूर्व प्राथमिक शिक्षा में हुई नई सुबह, 3 से 6 वर्ष के बच्चों में बढ़ रहा सामाजिक कौशल, रचनात्मकता और आत्मविश्वास

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow