Lucknow : भवन निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिया जोर

कार्यक्रम में विभाग में पंजीकृत सभी श्रेणी के कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संवाद स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री के प्रयोग, तय मानकों के पालन, समयबद्धता और जवाबदेही पर

Oct 17, 2025 - 00:15
 0  45
Lucknow : भवन निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिया जोर
Lucknow : भवन निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिया जोर

  • यूपी सिडको की ओर से आयोजित हुआ कॉन्ट्रैक्टर्स कॉन्क्लेव
  • तय मानकों के पालन और समयबद्धता पर कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ हुई परिचर्चा, मांगे सुझाव

लखनऊ : भवन निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास निगम लिमिटेड (यूपी सिडको) की ओर से गुरुवार को भागीदारी भवन, गोमती नगर में कॉन्ट्रैक्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने की।

  • गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं

कार्यक्रम में विभाग में पंजीकृत सभी श्रेणी के कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संवाद स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण सामग्री के प्रयोग, तय मानकों के पालन, समयबद्धता और जवाबदेही पर चर्चा की गई। राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल भवन बनाना नहीं, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले ढांचे का निर्माण करना है। निर्माणकर्ताओं के सुझावों से कार्यप्रणाली को और प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा। हर परियोजना में गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा।

इस अवसर पर यूपी सिडको के चेयरमैन वाई. पी. सिंह ने कहा कि निर्माण क्वॉलिटी में पारदर्शिता और एकरूपता जरूरी है ताकि प्रदेश में उच्च स्तर के निर्माण कार्य सुनिश्चित किए जा सकें। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक कुमार प्रशांत, उप निदेशक समाज कल्याण आनंद कुमार सिंह, उपनिदेशक आर. पी. सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, निर्माणकर्ता और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : प्रदेश की जनता ने सपा को दो बार रिजेक्ट किया और तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी: सूर्य प्रताप शाही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow