Lucknow News: UP में अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी, कई जमीदोंज हुए तो कई को नोटिस जारी

बलरामपुर के अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अबतक 39 अवैध मदरसे, धार्मिक स्थल और मजार चिह्नित किये गये हैं। इनमें से 24 को सील किया गया है। सार्वजनिक भूमि पर 19 अतिक्रमण चिह्नित ....

May 5, 2025 - 00:04
 0  17
Lucknow News: UP में अवैध धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई जारी, कई जमीदोंज हुए तो कई को नोटिस जारी
Photo: Social Media

सार-

  • नेपाल सीमा के समीपवर्ती जनपदों में अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी
  • बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत, बहराइच और लखीमपुर खीरी में रविवार को भी हुई कार्रवाई
  • श्रावस्ती में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसे-ईदगाह किए गए ध्वस्त 
  • सिद्धार्थनगर में मिले 21 अवैध धार्मिक स्थल, अन्य जनपदों में भी चला चाबुक
  •  CM योगी (Yogi) के निर्देश पर चल रहा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्ती

By INA News Lucknow.

लखनऊ: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई रविवार को भी जारी रहा। रविवार को भी पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी में स्थानीय जनपद व पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। श्रावस्ती में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसे व ईदगाह पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।  

  • श्रावस्ती में शासकीय भूमि पर अवैध मदरसों-ईदगाह पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि शासकीय भूमि पर बने अवैध व बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। इनमें जमुनहा तहसील के मदरसा रिजविया गौसिया उलूम खलीफतपुर, मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज रजा ए मुस्तफा इमलिया करनपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन कुंडा पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। वहीं भिनगा तहसील के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम बन्ठिहवा, तहसील इकौना के मदरसा इस्लामिया चिन्तयो गरीब नवाज अलीनगर के साथ ही अवैध ईदगाह खांवापोखर पर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। 

  • सिद्धार्थनगर में 21 कब्जे पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) व अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर अंदर तक कुल 21 धार्मिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण पाया गया। इसमें 4 मस्जिद व 17 अवैध मदरसे हैं। जिला प्रशासन ने 19 अतिक्रमण पर नोटिस जारी की है, जबकि दो मदरसों का अतिक्रमण हटा दिया गया है।  

  • बलरामपुर में अब तक चिह्नित किए गए 39 अवैध स्थल

बलरामपुर के अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अबतक 39 अवैध मदरसे, धार्मिक स्थल और मजार चिह्नित किये गये हैं। इनमें से 24 को सील किया गया है। सार्वजनिक भूमि पर 19 अतिक्रमण चिह्नित किए गए, जिसमें से सात से अतिक्रमण हटा दिया गया।

Also Click: Lucknow News: UP में चलेगा मृदा नमूना संकलन का बृहद अभियान, 7684 कृषि सखियां पहली बार होंगी शामिल, 11.56 लाख नमूनों का लक्ष्य

शेष 12 में से छह को नोटिस दी गई है, इसकी अवधि पूरा होने पर कार्रवाई होगी। वहीं छह अन्य सार्वजनिक भूमि में से चार पर वन विभाग व दो पर लोक निर्माण विभाग कार्रवाई करेगा।   

  • पीलीभीत में नोटिस जारी

पीलीभीत जिला प्रशासन ने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर बने एक मस्जिद को रविवार को चिह्नित किया गया। इसे नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

  • लखीमपुर खीरी में भी हुई कार्रवाई

लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि दो दिन के भीतर यहां सार्वजनिक भूमि पर तीन अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए। रविवार को एक अवैध मजार भी चिह्नित की गई। प्रशासन व पुलिस ने यहां से एक मस्जिद, एक मजार व दो ईदगाह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इसमें से एक ईदगाह को सील भी किया गया है।   

  • बहराइच में भी चला चाबुक

बहराइच डीएम व एसपी के मुताबिक इंडो नेपाल बार्डर के 10 किमी. के मध्य सरकारी भूमि पर 158 अतिक्रमण से कब्जा हटा दिया गया है। रविवार को जिले में एक अवैध ईदगाह से अतिक्रमण हटाया गया। कुल 24 स्थलों पर अतिक्रमण चिह्नित कर कार्रवाई की गई। 10 मदरसों को सील व तीन को हटाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow