Lucknow News: मुरादाबाद (Moradabad) में भी अटल आवासीय विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार, CM करेंगे शुभारंभ

बरेली और मुरादाबाद के बच्चे जो पहले लखनऊ और बुलंदशहर जैसे अन्य जिलों में पढ़ाई कर रहे थे, अब उन्हें अपने ही मंडल में सुविधायुक्त अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ उन्हें बेहतर शि...

Apr 10, 2025 - 22:25
 0  38
Lucknow News: मुरादाबाद (Moradabad) में भी अटल आवासीय विद्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार, CM करेंगे शुभारंभ

सार-

  • बरेली के बाद अब मुरादाबाद (Moradabad) मंडल में भी अटल आवासीय विद्यालय अपने खुद के भवन में होगा संचालित  
  • शुभारंभ के साथ ही सभी 18 मंडलों में विद्यालय की अपनी खुद की बिल्डिंग में लगने लगेगी क्लास 
  • अभी तक बरेली के बच्चे लखनऊ में तो मुरादाबाद (Moradabad) के बच्चे बुलंदशहर में कर रहे थे अध्ययन 
  • मुरादाबाद (Moradabad) मंडल के 640 छात्र नए शैक्षिक सत्र में अपने विद्यालय और छात्रावास में कर सकेंगे पढ़ाई 
  • लगभग 70 करोड़ की लागत से बनी है अत्याधुनिक सुविधाओं वाली भव्य इमारत

By INA News Lucknow.

लखनऊ: निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोरोनाकाल में निराश्रित हुए बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण और आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

इसी क्रम में बरेली के बाद अब मुरादाबाद (Moradabad) में भी अटल आवासीय विद्यालय की शानदार इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। एक मई को CM योगी आदित्यनाथ इस इमारत का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय अपनी-अपनी बिल्डिंग से संचालित हो सकेंगे।

  • बच्चों के लिए नया घर, बेहतर भविष्य

बरेली और मुरादाबाद (Moradabad) के बच्चे जो पहले लखनऊ और बुलंदशहर जैसे अन्य जिलों में पढ़ाई कर रहे थे, अब उन्हें अपने ही मंडल में सुविधायुक्त अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ उन्हें बेहतर शिक्षा बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल भी प्राप्त होगा।

Also Read: Varanasi News: अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी आएंगे मोदी, 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की पूर्वांचल को देंगे सौगात

अटल आवासीय विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ CM बाल सेवा योजना के पात्र अनाथ बच्चों और कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को भी प्राथमिकता से प्रवेश दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2023 को वाराणसी में इन विद्यालयों का औपचारिक उद्घाटन किया गया था, जबकि आधारशिला स्वयं CM योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2020 को रखी थी। अब यह सपना साकार हो रहा है।

  • 13.5 एकड़ में फैला है परिसर, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त

मुरादाबाद (Moradabad) में तैयार यह विद्यालय 13.5 एकड़ में फैला है और इसमें एकेडमिक ब्लॉक, रेसीडेंस ब्लॉक और छात्रावास की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। कुल 1000 छात्रों के बैठने की क्षमता वाले इस विद्यालय में फिलहाल 640 छात्र-छात्राएं नए सत्र से अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे।इस बिल्डिंग में 28 क्लासरूम, 11 आधुनिक प्रयोगशालाएं और लाइब्रेरी, 6 ट्यूटोरियल रूम 300-300 सीनियर गर्ल्स और बॉयज डॉरमेट्री, 200-200 जूनियर गर्ल्स और बॉयज डॉरमेट्री, 6 टाइप-1, 6 टाइप-2 और 30 टाइप-3 रेजिडेंशियल फ्लैट्स, प्रिंसिपल आवास, सेपरेट मेस, एसटीपी, 1000 किलोवाट की ईएसएस (इलेक्ट्रिक सब स्टेशन) है। इस बिल्डिंग की निर्माण लागत लगभग ₹70 करोड़ रुपए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow