Lucknow News: हवाई सर्वेक्षण में CM Yogi ने अयोध्या में देखा श्रद्धालुओं का सैलाब

बीते कुछ दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। देशविदेश से लाखों की संख्या में भक्त प्रतिदिन श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु...

Jan 31, 2025 - 22:46
 0  15
Lucknow News: हवाई सर्वेक्षण में CM Yogi ने अयोध्या में देखा श्रद्धालुओं का सैलाब

सार-

  • अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखते हुए CM Yogi ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • यातायात को सुचारू बनाए रखने और सुविधाओं को और बेहतर करने के दिए निर्देश 
  • देशविदेश से लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भक्त

By INA News Lucknow.

महाकुंभ के शुभारंभ के साथ ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या और काशी में भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए CM Yogi ने शुक्रवार को अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

Also Read: Maha Kumbh 2025: सीसीटीवी फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच

बीते कुछ दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है। देशविदेश से लाखों की संख्या में भक्त प्रतिदिन श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए मुख्यमंत्री लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने, यातायात को सुचारू बनाए रखने और सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे भक्तों को बिना किसी कठिनाई के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow