Lucknow News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना लाएगा LDA

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना के लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम - भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौ...

May 6, 2025 - 23:54
 0  32
Lucknow News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना लाएगा LDA
प्रतीकात्मक चित्र

सार-

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन की संयुक्त टीम के साथ किया स्थल का निरीक्षण
  • काकोरी के 12 गांवों की ली जाएगी जमीन, प्रथम चरण में 1893.93 एकड़ और दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी टाउनशिप

By INA News Lucknow.

लखनऊ विकास प्राधिकरण आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में अपनी नयी आवासीय योजना लाने जा रहा है। इसके लिए 12 गांवों की जमीन चिन्हित की गयी है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन अनुभाग की संयुक्त टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना को 02 चरणों में विकसित किये जाने का विस्तृत प्रस्ताव व ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर जमीन चिन्हित की जा रही है। इस क्रम में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास काकोरी में टाउनशिप विकसित करने के लिए लगभग 5610 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है। यह जमीन आगरा एक्सप्रेस-वे से लगी हुयी है, साथ ही किसान पथ से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है।

Also Click: Lucknow News: 8 मई को होगा नवचयनित शिक्षकों का सम्मान: CM योगी (Yogi) करेंगे 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण

इससे लोगों को यहां बेहतरीन व सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी। योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने का खाका खींचा जा रहा है। जिसके लिए योजना में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही इसे शहर के नये एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में काम करते हुए शैक्षणिक उपयोग के लिए बड़े भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे।

  • योजना के लिए ली जाएगी 12 गांवों की जमीन

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना के लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम - भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि ली जाएगी, जिसका कुल क्षेत्रफल 5610.1078 एकड़ है। योजना को 02 चरणों में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसके तहत प्रथम चरण में 1893.93 एकड़, जबकि दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ क्षेत्रफल में विकास कार्य कराये जाएंगे। योजना के लिए ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। 

  • अनंत नगरः अन्य सेक्टरों में भी शुरू हुआ विकास कार्य

अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में आदर्श खण्ड (सेक्टर-6 ) के अलावा अन्य सेक्टरों में भी जमीन का कब्जा लेकर विकास कार्य शुरू करा दिया गया है। योजना के सेक्टर-3, 4 एवं 5 में भी कब्जा लेने की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। वहीं, सेक्टर-1 में आध से ज्यादा भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। उपाध्यक्ष ने मंगलवार को अनंत नगर योजना का निरीक्षण करके मशीनरी व लेबरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजना की बाहरी सीमा से लगी हुयी भूमि का डिमार्केशन करा लिया जाए, जिससे कि भविष्य में किसी भी तरह के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो ।

  • विश्राम नगर में खुलेगा बुकिंग / साइट ऑफिस 

देवपुरा पारा, कबीर नगर के विश्राम नगर में नये निर्मित किये जा रहे ई0डब्ल्यू0एस0, एल0आई0जी0 व एम0एम0आई0जी0 के 2502 बहुमंजिला आवासीय भवनों का भी उपाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जून, 2025 से नवीन भवनों का पंजीकरण खोला जाएगा। इसके लिए स्थल पर बुकिंग / साइट ऑफिस पहले से तैयार करा लिया जाए, जिससे कि भवन देखने के लिए आने वाले लोगों को सभी जानकारी एक ही पटल पर मिल सके। इस मौके पर संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता एवं मनोज सोगर समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow