Lucknow News: गोसाईंगंज में चला LDA का बुलडोजर, सरजोन सिटी समेत 02 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि मनीष बर्नवाल, संदीप मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मौजा- सराय करौरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रू...
सार-
- इंदिरा नगर, जानकीपुरम विस्तार व गुड़म्बा में मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे 03 अवैध निर्माण सील
- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 एवं जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई
By INA News Lucknow.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोसाईंगंज में अवैध रूप से विकसित की जा रही सरजोन सिटी समेत 02 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा इंदिरा नगर, जानकीपुरम विस्तार व गुड़म्बा में 03 अवैध निर्माण सील किये गये।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि मनीष बर्नवाल, संदीप मिश्रा व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मौजा- सराय करौरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम -कासिमपुर में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए सरजोन सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
Also Click: Lucknow News: आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय योजना लाएगा LDA
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि महेश चन्द्र पाण्डेय व अन्य द्वारा गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर बसहा गांव के शिवाजी नगर में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, शुभम रावत व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम- सुगामऊ में चांदन रोड पर लगभग 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा रोहित कुमार राजवंशी द्वारा जानकीपुरम विस्तार में तिवारीपुर पुलिया के पास लगभग 255 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृ त कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया।
What's Your Reaction?