Lucknow News: चिनहट में गरजा LDA का बुलडोजर, द्वारका इन्क्लेव समेत 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सलमान खान व अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या रोड स्थित अनौरा कला में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत ...
सार-
- लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्रवाई
- गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में अवैध रूप से निर्मित की जा रही चार मंजिला इमारत सील
By INA News Lucknow.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान चिनहट में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 03 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, गोमती नगर विस्तार में एक अवैध निर्माण सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सलमान खान व अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या रोड स्थित अनौरा कला में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए द्वारका इन्क्लेव नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, मोहित जसवानी व अन्य द्वारा अनौरा कला में लगभग 26,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह शेखर सिंह व अन्य द्वारा अनौरा कला में लगभग 52,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करायी जा रही थी।
Also Click: Lucknow News: समर कैंप का हुआ शुभारंभ, 'नवाचार, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास की दिशा में सार्थक पहल
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। इस दौरान डेवलपर्स द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
- गोमती नगर विस्तार में अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि प्रवीन त्रिवेदी एवं पूर्णिमा त्रिवेदी व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में भूखण्ड संख्या-1/967 व 1/966ए पर लगभग 210 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। विहित न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।
What's Your Reaction?