Lucknow News: उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक आधार कार्ड बनाने के लिए किया गया नामित -जे.पी.एस. राठौर
उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. को आधार कार्ड बनाने का काम मिलने पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने केन्द्र...
By INA News Lucknow.
लखनऊ: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI द्वारा उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसको आधार कार्ड बनाने की एजेंसी नामित किया गया है। यह जानकारी सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने आज यहां दी है। उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. को आधार कार्ड बनाने का काम मिलने पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर काम करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है।
आधार कार्ड का काम अत्यधिक संवेदनशील है, आधार कार्ड भारत के नागरिकों की विशिष्ट व प्रमाणिक पहचान का मजबूत साक्ष्य है। इसमें लापरवाही से काम करने से बड़ी गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए इसको एक एस.ओ.पी. बनाकर, कार्मिकों को प्रशिक्षित कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग सौरभ बाबू ने कहा कि आधार कार्ड का काम मिलना सहकारिता विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शुरूआत में उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लि. की शाखाओं से आधार कार्ड बनाए जाएंगे, बाद में प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसको ले जाया जाएगा।
What's Your Reaction?